कुशासन,भ्रष्टाचार,गंदी जमुना,आप पार्टी के नेताओ की अकड़,घमंड को दिल्ली की जनता ने किया चकनाचूर- विधायक मनीषा सिंह
शहडोल । नगर के न्यू गांधी चौक में शनिवार की शाम भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी के मार्गदर्शन में नगर अध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के न्यू गांधी चौक में एकत्रित होकर आतिशबाजी की साथ ही एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जीत का विजयजश्न मनाया।
देश का दिल कहे जाने वाली दिल्ली के मतदाताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी द्वारा लिखित संविधान में दिये गये मतदान के अधिकारों का भरपूर उपयोग कर आप पार्टी के कुशासन,भ्रष्टाचार,गंदी जमुना,आप पार्टी के नेताओ की अकड़,घमंड को आज दिल्ली में कमल खिला कर चकनाचूर कर जो प्रहार किया उसके लिये दिल्ली की जनता एवं मतदाताओ का श्रीमती छपरा ने दिल से बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने कहा की दिल वालो की दिल्ली ने जिस तरह चुनाव में कमल खिला कर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर विश्वास किया । मोदी की गारंटी मतलब गारंटी की गारंटी पर भरोसा किया ,मोदी सरकार के विकास को पसंद किया है श्रीमती अमिता चपरा ने दिल वालो की दिल्ली की जनता का भाजपा को प्रचंड जीत देने पर बधाई एवं शुभकामना दी एवं दिल्ली से आप की आप-दा को विदा कर कमल खिलाने पर सभी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी।
जयसिंहनगर क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह जी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और सुशासन पर जनता की मुहर है। आप सरकार के भ्रष्टाचार, कुशासन और झूठ से त्रस्त जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया। इस विजय के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,श्री अमित शाह जी, श्री जेपी नड्डा जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा जी और समर्पित कार्यकर्ताओं को बधाई व विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने बताया है कि दिल्ली में भाजपा की दमदार एंट्री हो चुकी है. 27 साल के बाद भाजपा ने दिल्ली में भगवा लहरा दिया है. दिल्ली वालों ने आम आदमी पार्टी को ऐसे नकारा कि पार्टी के दिग्गज से दिग्गज नेताओं को हर का सामना करना पड़ा है दिल्ली में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी ने कहा कि
दिल्ली चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गृहमंत्री अमित शाह जी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, की कुशल नेतृत्व दूरदर्शिता और रणनीति का परिणाम है यह जीत विकास और सुशासन की जीत हुई है।
इनकी रही उपस्थित
जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, उर्मिला कटारे ,संजीव प्रताप सिंह, भूपेंद्र मिश्रा ,संतोष लोहानी मनोज गुप्ता राकेश सोनी, पिंकू शुक्ला, विनय केवट, सुनील मिश्रा ,राकेश सोनी ,सूर्यकांत मिश्रा , प्रकाश सोनी, आदित्य चपरा अमित गुप्ता बंटी, विजय जसवानी,रोहित कटारे, ऋषिराज गुप्ता, मनीष गुप्ता, राज तिवारी ,रवींद्र वर्मा, प्रवीण नामदेव, राजाराम पांडे, राजेंद्र गौतम ,अमित दुबे गोल्डी, नीलम चतुर्वेदी ,अंजुला नामदेव, राखी शर्मा आशीष तिवारी अतुल तिवारी. सुरेश चतुर्वेदी, अभिषेक सोनी. लोकेश तिवारी. राजेश. आलेख. राहुल. आशीष पांडे. संदीप बर्मन. शिवम गौतम. आयुष ,आदित्य पांडे. शैलेश. आदित्य.सहित भाजपा के मोर्चा एवं प्रकोष्ठ से जेस्टश्रेष्ठ कार्यकर्ता गण विजयजश्न कार्यक्रम में उपस्थित रहे।