कड़ी सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ देव नगर पंचायत का मतदान।

दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता

औरंगाबाद बिहार 18 दिसंबर 2022 :- औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान रविवार को कड़ी सुरक्षा के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मतदान सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक जारी रहा। कुछ बूथों पर तकनीकी कारणों से थोड़ी देर मतदान बाधित रही। लेकिन अधिकारियों के तत्परता से खराबी को दूर किया गया। तब जाकर मतदान शुरू की गई। देव नगर पंचायत के जनता को मतदान को लेकर काफी खुशी का माहौल देखा गया और खुशी भी क्यों न हो क्योंकि पहली बार देव नगर पंचायत का चुनाव हो रहा था। सुबह 7:00 बजे से ही मतदाताओं ने कतार में खड़ा होकर अपने चहेता प्रत्याशियों को वोट करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए देव थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे, देव अंचला अधिकारी आशुतोष कुमार, देव प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार, देव सीआरपीएफ कैंप के स्पेक्टर जुग्गी लाल राय के साथ-साथ पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान देव नगर पंचायत के सभी बूथों पर गस्ती कर रहे थे। ताकि वोटिंग बूथ के आसपास कोई भीड़ जमा ना हो। रविवार के दिन सब ही प्रत्याशियों को भाग्य एबीएम मशीन में बंद हो गया। 20 दिसंबर को जिला मुख्यालय में भाग्य का फैसला किया जाएगा। अब देखना यह होगा कि देव नगर पंचायत के जनता किसके सर पर ताज दी है।