*वाराणसी लखनऊ हाइवे पर सातो महुआ के पास क्षत्रिग्रस्त सड़क को विधायक के पहल पर किया गया ठीक।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी सातोमहुआ,सरायकाजी,हरहुआ स्थित हनुमान मंदिर के सामने खराब सड़क पर हुई बाइक सवारों की दुर्घटना को सज्ञान में लेकर भाजपा हरहुआ मण्डल अध्यक्ष अजय मिश्रा ने विधायक समेत उच्चधिकारियों से लिखित शिकायत की थी।
उक्त को संज्ञान में लेते हुए पिंडरा विधायक डॉ0 अवधेश सिंह ने घटना स्थल पर पॅहुच कर पीडब्लूडी के अधिकारियों व थाना प्रभारी बड़ागाँव अतुल सिंह के साथ जाकर उसे ठीक कराया।
सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क बेहतर होनी चाहिये जिससे राजमार्ग पर चलने वालों को किसी तरह की असुविधा या दुर्घटना का सामना न करना पड़े ।ज्ञात हो कि चार मई को फूलपुर थाना के बरहीकला गांव निवासी पल्सर सवार आशीष पटेल व संतोष पटेल पल्सर गाड़ी से बनारस से आ रहे थे रास्ते मे क्षतिग्रस्त सड़क पर बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक सवार दोनो मौके पर गिर गए व पीछे से आ रही ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
मौके पर आशुतोष मिश्र ‘अजय’, अरुदेन्द्र सिंह, रामाश्रय सिंह,मायाशंकर पटेल, बादल, विजय वर्मा, रविन्द्र राय, कैलाश पांडेय,गगन चौबे, सोनू प्रसाद, गौरव चौबे,प्रमोद पांडेय ,शुभम सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।