गिट्टी और मिट्टी से रिपेयर हुई थी थानगांव और बहादुरगंज की सड़के अब चलना हुआ दुश्वार

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो रिपोर्ट गौतम सिंह चौहान


रामपुर मथुरा सीतापुर
रामपुर मथुरा से बहादुरगंज मार्ग पर काफी गड्ढे होने के कारण रोड को रिपेयर करने के लिए सरकार के द्वारा सरकारी बजट दिया गया पर उस बजट को किस हिसाब से रामपुर मथुरा से बहादुरगंज मार्ग पर इस्तेमाल किया गया कि पहले गड्ढों में गिट्टी डाली गई उसके बाद रोड के किनारे से खोदकर मिट्टी डालकर उसके ऊपर लोलर चलवा दिया गया और इस वक्त हुई बारिश के कारण वह मिट्टी धूल कर पूरे रोड पर हो गई जिससे ग्रामीणों का चलना भी दुश्वार हो गया और कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं और पूरी रोड पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है आखिरकार कहां गया स्वच्छ भारत मिशन के बड़े-बड़े वादे कि नहीं होंगी किसी भी जनपद की सड़कें खराब और नहीं होगा गलियों व सड़कों पर कीचड़ और यहां सीतापुर की दशा यह है कि पूर्व में गड्ढे ठीक थे पर उन गड्ढों को मिट्टी से भरवा कर बारिश में और भी ज्यादा मार्ग को खतरनाक कर दिया गया है जो किसी भी टाइम कोई भी हादसा उस मिट्टी व गिट्टी से हो सकता है क्योंकि वह मार्ग मिट्टी की वजह से काफी फिसलने वाला बन चुका है और यही हाल है रामपुर मथुरा से थानगांव मार्ग का इसी प्रकार से गिट्टी और मिट्टी से रोड की रिपेयरिंग की गई है जो बारिश के कारण थानगांव मार्ग भी काफी खतरनाक देखने को मिल रहा है

[yop_poll id=”1″ show_results=”1″]