दैनिक समाज जागरण
सदर संवाददाता अल्ताफ कादरी
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण नेतृत्व में दिनांक-16.02.2025 को समय करीब 12.05 बजे थाना राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कम्हारी मुहाल सामुदायिक शौचालय थाना रॉबर्ट्सगंज के पास 01 नफर अभियुक्त रहिमान पुत्र मुनीर खान निवासी वार्ड नम्बर 24 कम्हारी मोहाल थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर, कब्जे से 8.16 ग्राम नाजायज हेरोइन व हेरोइन बिक्री का 11,300 रूपये के साथ बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0- 168/2025 धारा 8/21/27ए/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर रहिमान उपरोक्त को रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय भेजा गया । वंछित चल रहे अभियुक्तगण मो0 उमर उर्फ बब्लू खान पुत्र नूर मुहम्मद निवासी ग्राम बहुअरा थाना रॉबर्ट्संगज जनपद सोनभद्र व मो0 कैफ पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम बहुअरा थाना रॉबर्ट्संगज जनपद सोनभद्र की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग से टीम गठित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।