ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। समाज जागरण
शक्तिनगर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर , शक्तिनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं तृतीय की ओर से आयोजित सात दिवससीय विशेष शिविर (दिन रात) का आज सातवें दिन समापन हो गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने देश को स्वावलंबी बनाने तथा सामाजिक रूप से मजबूत करने का संकल्प लिया। चिल्काटांड़ स्थित पंचायत भवन में आयोजित इस शिविर के अंतिम दिन स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत के तहत आसपास के गलियों तथा मोहल्ले में झाड़ू लगाया। समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे है महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सहायक आचार्य डॉक्टर छोटेलाल प्रसाद ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम अपने घर तथा आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनायेगें। यदि हमें अपने देश को बीमारी मुक्त करना है तो हर हाल में स्वच्छता को अपनाना होगा। आज के दिन आप सभी संकल्प लें कि हम गंदगी करेंगे और ना ही गंदगी करने देंगे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभाकर लाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सात दिन के विशेष शिविर के दौरान हुए विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से देश के विकास की मुख्य धारा में जुड़ने तथा विकसित भारत की संकल्पना साकार करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने देशभक्ति तथा भक्ति के गीत प्रस्तुत कर लोगों की तालियां बटोरी। समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को पुरस्कार भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। शिविर में मुख्य रूप से ज्योति, पूनम, गरिमा, अंतिमा श्रीवास्तव, पल्लवी गुप्ता, स्मिता, काजल आर चित्रा आदि का विशेष सहयोग रहा।