पटना जिले के पालीगंज में निकाला गया शोभा यात्रा

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के पालीगंज प्रखण्ड अंतर्गत बसन्त बिगहा गांव में राम चरित मानस नवाह परायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसको शुरुआत के दिन रविवार को शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों श्रद्धालुओ ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार इस नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन बसन्त बिगहा गांव के ग्रामीणों द्वारा किया गया है। जिसकी शुरुआत के दिन रविवार को शोभा यात्रा निकाली गई। मौके पर 1001 श्रद्धालुओ ने श्री श्री 1008 श्री देवनारायण दास उर्फ खडेसरी महाराज के सानिध्य में अपने सिर पर कलश लेकर बाजे गाजे के साथ बसन्त बिगहा गांव से समदा गांव स्थित पुनपुन नदी घाट के लिए प्रस्थान किया। जिसके दौरान जय श्रीराम के नारे से वातावरण गुंजायमान हो उठा। वही सभी श्रद्धालुओ ने समदा गांव स्थित पुनपुन नदी घाट पर पहुंचे। जहां श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री रामनारायण दास तथा श्री श्री 1008 श्री अनिल दास महाराज ने पूरे बिधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी कराया। जहां से लौटने के बाद पंडितों ने बसन्त बिगहा गांव स्थित यज्ञस्थल पर बिधि विधान के साथ यज्ञ का शुभारंभ कराया।
वही आयोजको में सक्रिय भूमिका निभा रहे ने सहजानन्द प्रसाद ने बताया की यह यज्ञ नौ दिनों तक चलेगी। आज रविवार को जलभरी के साथ यज्ञ की शुरुआत की गई है जिसका समापन 8 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को भंडारे का साथ होगी। इन दिनों वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा रामलीला तथा रासलीला की जाएगी। वही यज्ञ के आयोजन तथा देखरेख में कमलेश यादव, शुरेश प्रसाद, लाल मोहन, मनीष कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार तुलसी कुमार व आनन्द राज सहित सभी यज्ञ समिति के सदस्यों का भूमिका सक्रिय रहा।

Leave a Reply