“जो है हकदार, वही बने दुकानदार” कागज के साथ प्राधिकरण पहुँचे : श्याम किशोर गुप्ता

नोएडा समाज जागरण डेस्क

रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्य़क्ष श्याम किशोर गुप्ता ने नोएडा मे ठेली पटरी पर दुकान लगा रहे या दुकान पर काम करने वाले या पार्टनरशीप मे काम करने वाले से आह्वान किया है कि वह लोग नोएडा प्राधिकरण मे अपने कागज के साथ पहुँचे और अधिकारियों के सामने मे अपना ब्यान दे। अगर पुख्ता सबूत मिलता है तो दुकान उनके नाम से हो जायेगा।

श्री गुप्ता ने कहा है कि “क्योंकि यहाँ सभी लोग जानते है कि वेंडिंग जोन में अधिकतर दुकान किराये से चलाये जा रहे है या फिर पार्टनरशीप मे। मै चाहता हूँ कि जो उसका असली हकदार है उसे मिले औऱ अधिकारी भी यही चाहते है। क्योंकि अधिकारी को भी इस बाबत जानकारी है। बहुत सारे लोग दुकान लेकर उस पर नौकर रखकर चला रहे है स्वयं दुसरा व्यवसाय करते है या नौकरी करते है।

जबकि नियम के अनुसार इस दुकान पर आपको स्वयं रहना होता औऱ जब आपके पास मे दुसरा कोई रोजगार नही है तब आप इसे पाने के हकदार है। ऐसे मे अगर दुकान पर कार्यरत लोग प्राधिकरण मे पहुँचकर अपना ब्यान दे दे तो निश्चित तौर पर 40% ऐसे दुकान है जहाँ पर जिनके नाम से लाइसेंस है वह लोग नही बैठते है। यह एक सुनहरा मौका भी है।