“जो है हकदार, वही बने दुकानदार” कागज के साथ प्राधिकरण पहुँचे : श्याम किशोर गुप्ता

नोएडा समाज जागरण डेस्क

रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्य़क्ष श्याम किशोर गुप्ता ने नोएडा मे ठेली पटरी पर दुकान लगा रहे या दुकान पर काम करने वाले या पार्टनरशीप मे काम करने वाले से आह्वान किया है कि वह लोग नोएडा प्राधिकरण मे अपने कागज के साथ पहुँचे और अधिकारियों के सामने मे अपना ब्यान दे। अगर पुख्ता सबूत मिलता है तो दुकान उनके नाम से हो जायेगा।

श्री गुप्ता ने कहा है कि “क्योंकि यहाँ सभी लोग जानते है कि वेंडिंग जोन में अधिकतर दुकान किराये से चलाये जा रहे है या फिर पार्टनरशीप मे। मै चाहता हूँ कि जो उसका असली हकदार है उसे मिले औऱ अधिकारी भी यही चाहते है। क्योंकि अधिकारी को भी इस बाबत जानकारी है। बहुत सारे लोग दुकान लेकर उस पर नौकर रखकर चला रहे है स्वयं दुसरा व्यवसाय करते है या नौकरी करते है।

जबकि नियम के अनुसार इस दुकान पर आपको स्वयं रहना होता औऱ जब आपके पास मे दुसरा कोई रोजगार नही है तब आप इसे पाने के हकदार है। ऐसे मे अगर दुकान पर कार्यरत लोग प्राधिकरण मे पहुँचकर अपना ब्यान दे दे तो निश्चित तौर पर 40% ऐसे दुकान है जहाँ पर जिनके नाम से लाइसेंस है वह लोग नही बैठते है। यह एक सुनहरा मौका भी है।

  • नोएडा। वेंडर सत्यापन के लिए पुलिस उपायुक्त की अध्यक्षता मे की जायेगी कमेटी गठित।
    नोएडा समाज जागरण डेस्क नोएडा 17 मार्च 2025। नोएडा मे रेहड़ी पटरी संचालक सत्यापन के लिए पुलिस आयुक्त के अध्यक्षता मे की जायेगी कमेटी गठित। जो कि नोएडा क्षेत्र मे फुट-पाथ पर रेहड़ी पटरी, खोमचा लगाकर जीवनयापन करने वालों का सत्यापन करेगी। रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता के द्वारा आईजीआरएस…
  • सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा ग्रामसभा कुकुवार में मिनी स्वास्थ्य कैम्प का किया गया आयोजन
    दैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठीप्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ के तत्वाधान सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा विकास खण्ड पट्टी के ग्राम सभा कुकुवार में मिनी स्वास्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें एचआईवी, एसटीआई के साथ सामान्य रोगियों की जांच, परामर्श व निःशुल्क दवा वितरण किया गया। कैंप में एसटीआई व एचआईवी टेस्ट…
  • 27 में किदवई नगर से टिकट के लिए रैली निकाल नवीन पंडित ने दिखाई कानपुर में ताकत
    सुनील बाजपेईकानपुर। 2027 में होनेवाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की मंशा से शक्ति प्रदर्शन की शुरुआत कर दी गई है। जिसमें एक नाम पार्षद दल के नेता नवीन पंडित का है । उन्होंने यहां केमिकल के खिलाफ विशाल जन जागरूकता रैली के रूप में जन समर्थन के माध्यम से किदवई नगर विधानसभा…
  • जमीनी विवाद में देवर ने किया भाभी की हत्या
    समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ बिहार के गया जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना महकार थाना क्षेत्र के श्याम नगर गांव की है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और…
  • खलिहान में आग लगने से पांच बीघे खेत की फसल जलकर राख
    समाज जसगर्न पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ मसौढ़ी के कंसारा गांव में रविवार देर रात एक भयावह अग्निकांड हुआ, जिसने किसान नरेंद्र कुमार सिंह की मेहनत पर पानी फेर दिया। अचानक लगी आग से उनके खलिहान में रखी मसूर की पूरी फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में किसान को भारी आर्थिक नुकसान…