फुलचांद पारित, समाज जागरण, संवाददाता
चांडिल : चांडिल अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए डीएसपी ने कहा कि चांडिल बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जिसमें पता चला है कि दिलीप गोराई की पहली पत्नी के बेटे राकेश गोराई ने अपने पिता की हत्या का षड्यंत्र रचा था।
राकेश गोराई ने अपने रिश्तेदार सुमित सोलंकी को 65,000 रुपये की सुपारी देकर हत्या करने का काम सौंपा था। सुमित सोलंकी ने अपने साथी कैलाश कर्मकार के साथ मिलकर 13 जनवरी 2025 को कल्पना स्टूडियो में दिलीप गोराई की हत्या कर दी थी। पुलिस ने राकेश गोराई, सुमित सोलंकी और कैलाश कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा बाइक jh 05BP 5975 बरामद हुआ परंतु अबतक पुलिस को पिस्टल हाथ नहीं लगा जिसे संचालक को गोली मार कर हत्या किया दिया था।
स्व० दिलीप गोराई पेशे में फोटोग्रापी ओर स्टूडियो चलता था। दस बर्ष पहले स्थानीय न्यायालय से पूर्णिमा गोराई से दिलीप गोराई को कोर्ट से 10 लाख रुपये देकर तलाक मिला था। मां की प्रेम कथा को न भुला पाना मुश्किल होता था और बदले की भावना से पूर्णिमा गोराई की छोटा बेटा राकेश गोराई द्वारा षड्यंत्र रचा और रिश्तेदार कैलाश कर्मकार ओर सुमित सोलंकी पंचवटी नगर सोनारी के निवासी को सुपारी के तौर पर 65 हजार रुपये दिया। राकेश गोराई चांडिल बाजार स्थित हाटटोला मोड़ के पास में चिकन की दुकान चलता था। हत्या की पूर्व से रेकी भी करता था। राकेश गोराई की चिकन दुकान से महज 500 मीटर दूरी पर कलपना स्टूडियो पड़ता है । घटना के दिन राकेश गोराई प्रतिदिन के तरह चिकन दुकान खोल कर रखा था। जिसे पुलिस की नजरों में बचा जाए। हत्या के दिन ही पुलिस द्वारा उसे बुलाया ओर पूछताछ के बाद छोड़ दिया था।
कल्पना स्टूडियो के संचालक स्वo दिलीप गोराई की दूसरी पत्नी वीणा गोराई की तीन बेटी ओर एक पुत्र है। पहला बेटी सुपर्णा गोराई पेशे में डॉक्टर है दूसरी पुत्री दक्षिण पूर्वी रेलवे में पदस्थापित है। छोटी पुत्री पढ़ाई कर रही है व लड़का मेडिकल परीक्षा की तैयारी में लगा है।