पीएचडी विभाग के कर्मी हैं लापरवाह, सैकड़ो लीटर पानी रोज होता हैं बर्बाद।

ये समस्या हैं खड़का वार्ड 07 का

समाज जागरण संवाददाता

बोखड़ा :- एक तरफ क्षेत्र में कम अनुपात में वर्षा होने के कारण बहुतों चापा कल सूखा पड़ा हैं जिसके कारण लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पर रहा हैं तो वहीं पीएचडी विभाग के कर्मी के लापरवाही के कारण सैकड़ो लीटर पानी रोज बर्बाद होता हैं। ये समस्या प्रखंड क्षेत्र के खड़का बसंत दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 07 का हैं जहाँ नल जल का पाइप फट जाने के कारण हमेशा बीच सड़क पर पानी बहता रहता हैं, स्थानीय लोगों ने बताया की ऐसे इस क्षेत्र में बहुत सारे जगह पानी का बर्बादी होता रहता हैं पर इसे देखने वाला कोई नहीं हैं कितनी बार यहां के कर्मी को इस सम्बन्ध में कहा गया लेकिन सुन कर अनसुना कर देते हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती हैं।
इस बावत पीएचडी जेई संतोष कुमार ने बताया की इस सम्बन्ध में जानकारी नहीं होने के कारण अभी तक ठीक नहीं करवाया गया था जल्द कर्मी को भेजकर ठीक करवा दिया जायेगा ताकि पानी को बर्बादी होने से रोका जा सके।