सीबीएसई के परीक्षा परीणाम में त्रिपदा पब्लिक स्कूल के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन

समाज जागरण एस बी तिवारी
बड़ागांव वाराणसी
त्रिपदा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल के साथ – साथ अपने मां-बाप का मान बढ़ाया l बारहवीं के परीक्षा परिणाम में मयंक सिंह ने 94.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, अर्पित पटेल 91% प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं विश्वास सिंह 89.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया l
विद्यालय के 55% विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। वही दसवीं के परीक्षा परिणाम में स्कूल के अभिषेक नर्सिंग यादव 93% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, हरिओम पटेल 92.8% प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं रूपरेखा पटेल 92% प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के 65% विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कन्हैयालाल पटेल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सबको ढेर सारी बधाइयां दिए। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रबंधक प्रेम चंद्र सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्या संदीप सिंह एवं उपप्रधानाचार्य शिवशंकर मौर्य एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं स्टाफ ने बच्चों को हार्दिक बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना किए।

Leave a Reply