दैनिक समाज जागरण
विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार ) 31 दिसंबर 2022- टेकारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी करिश्मा ने गया जिला स्थित टिकारी अनुमंडल का 28 वां स्थापना दिवस, टेकारी राज इंटर स्कूल के सभाकक्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया l इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार द्विवेदी को लंबे अरसे से हिंदी दैनिक (आज) अनुमंडल मुख्यालय टिकारी से निर्भीकता ,तटस्था के साथ कार्य करने के कारण अनुमंडल पदाधिकारी करिश्मा कुमारी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया l इसके अलावा अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक अबरार आलम समेत कई समाजसेवियों को सम्मानित किया गया l वही अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया l जलपान के बाद देश भक्ति गीत समेत कई प्रकार के टिकारी राज इंटर स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया l इस अवसर पर अमित कुमार ने भी कई गीत संगीत प्रस्तुत किया l कार्यक्रम में भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे l इसके पूर्व अनुमंडल कार्यालय के नवनिर्मित गेट का उद्घाटन किया गया तथा अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों का नाम शिलालेख अनुमंडल कार्यालय में स्थापित भी की गई l