पुलीस अधीक्षक औरंगाबाद ने 30 पुलिस अधिकारियों का किया तबादला

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) औरंगाबाद के पुलिस अधीक्ष अम्बरीष राहुल ने जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया है।गुरुवार को पत्र जारी करते हुए जिले के 30 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है जिनमें इंस्पेक्टर,दारोगा और थानाध्यक्ष शामिल है।इस कड़ी में नबीनगर प्रखंड के टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद को रफीगंज का पुलिस इंस्पेक्टर बनाया गया है जबकि ओबरा थाना में पदस्थापित पु अ नि धनंजय कुमार को टंडवा थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है।वही नबीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष पप्पू कुमार राकेश को तबादला करते हुए अनुसंधान इकाई साइबर थाना में पदस्थापित किया गया है जबकि रफीगंज थाना में पदस्थापित पु अ नि परमजीत कुमार मंडल को एनटीपीसी खैरा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं बारुण थाना मे पदस्थापित पु अ नि दीपक कुमार राय को माली थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है।सभी को 24 घंटे के भीतर नए पदस्थापन स्थल पर योगदान करने का आदेश दिया गया है।