नगदी के साथ लाखों की जेवर लेकर चोर फरार, पुलिस जांच में जुटी

6 महीने पूर्व 11 हजार वोल्टेज की तार भी हो चुका है चोरी

दैनिक समाज जागरण

दुद्धी/ सोनभद्र। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र धनौरा, दुद्धी के बगल से हौसला बुलंद चोरों ने घर मे घुस कर नगदी समेत लाखों की जेवर शुक्रवार की रात चोरी कर फरार हो गए. चोरों ने चोरी करके बड़ी घटना को अंजाम दिया ही, उसने पुलिस को खुला चुनौती दे दिया है. जबकि इसके पूर्व में 6 महीने पहले आईटीआई कालेज के ठीक पीछे से जंगल की ओर करीब एक किलोमीटर दूर तक के 11 हजार बोल्टेज का तार चोरी कर घटना को अंजाम दिया था. दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव निवासी पीड़ित अर्जुन सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब सात बजे अपने कार से हाथीनाला अपने बेटे को रिसीव करने गया हुआ था. मेरा बेटा राजस्थान के जैसलमेर में विद्युत विभाग में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत है. करीब पौने नौ बजे हम सभी लोग घर पर पहुँच गए थे. सभी लोग खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे मे सोने चले गए. सुबह उठकर देखे तो घर के भीतर सामान बिखरा हुआ था.घर मे रखे अलमारी से सामान निकाल कर फ़ैलाऐ हुए हालात में देखे तो भौचक रह गए. चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़कर किसी कार्य के लिए रखे 35 हजार रुपए व गहनों का बैग (पोटली) गायब था. उक्त घटना की जानकारी अपने सोए हुए बेटे को उठाकर दी. बेटे ने अपने कमरे में रखे आलमारी टूटा हुआ देखा हैरान रह गया. इसके बाद उसने देखा कि दो आलमारी का लॉकर तोड़कर दो सोने की चैन, एक बच्चे की सोने का चैन, गले का हार सेट, कान का झुमका, टप, बिछियां, नौ अंगूठी, पांच सेट पायल सहित अन्य गहनों के साथ 35 हजार रुपये चोरी कर लिया गया. चोरों ने घर के किचन में चोरी किये गए सामान के साथ कुछ देर तक रुके रहने की बात सामने आ रही है. चोरों ने किचन से मीठा व पानी एक स्प्राइट कोल्डड्रिंक लेकर घर के बाहर निकलकर बाउंड्री के किनारे खाया पिया उसके बाद चलते बने. इस घटना से पीड़ित परिवार सहित आसपास के लोगों को इस चोरी के घटना से सभी को झकझोर कर रख दिया. पीड़ित ने चोरी की घटना की सूचना दुद्धी कोतवाली पुलिस को देते हुए चोरी के पर्दाफाश की गुहार लगाई है. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सीओ प्रदीप सिंह चन्देल, प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र दूबे, कस्बा चौकी इंचार्ज सुभास यादव, उपनिरीक्षक श्यामजी यादव सहित मय फोर्स चोरी के घटना की मौका मुआयना किया इसके साथ ही सोनभद्र फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य भी जुटाए गए. इस दौरान सीओ प्रदीप सिंह चन्देल ने कहा कि पुलिस जांच में जुट गई है. चोरी की घटना की खुलासा जल्द से जल्द कर चोरों को पकड़ कर, कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply