तीन दिवसीय “स्वर्गीय एमएसगाँधी” ट्राॅफी का आयोजन बिलाबोंग स्कूल सैक्टर -34 में ।

समाज जागरण डेस्क नोएडा खेल संवाददाता

नोएडा सेक्टर 34 बिलाबोंग स्कूल मे चल रहे तीन दिवसी “स्वर्गीय एम एस गाँधी” ट्राॅफी प्रतियोगिता के टेबल टेनिस गेम में इंण्‍डसवैली‍ स्‍कूल की छात्रा स्वास्ति विष्ट ने अण्डर-13 वर्ग कैटिगरी में सिल्वर मैडल पर कब्जा किया ।

लोटसवैली इण्टरनेशनल स्कूल नोएडा ने अंण्डर 15 बालिका वर्ग में सारहा धिंगरा ने स्वर्ण मैडल, अंडर- 13 बालक वर्ग में चित्राक्ष अरोरा सिल्वर मैडल , अंडर- 11बालक वर्ग में अरहम चौधरी ने सिल्वर मैडल,पर कब्जा किया,व अंडर -11बालिका वर्ग में विश्वभारती स्कूल की तारा सिकरवाल ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध फुटबोलर श्री आनंदी बरुआ का आशिॆंवाद बच्चों को मिला