चादरपोशी के साथ होगा तीन दिवसीय उर्स महोत्सव का आगाज

समाज जागरण
विजय तिवारी

शहडोल। जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर खैरहा गाँव मे तीन दिवसीय उर्स महोत्सव का आगाज 24 मई को चादरपोशी के साथ किया जाएगा। उर्स कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ छोट व उपाध्यक्ष अख्तर रजा ने बताया कि हजरत बाबा मकबूल शाह तलैया वाले के दरगाह में तीन दिवसीय उर्स मुबारक का आयोजन किया गया है, जिसमे 24 मई की शाम बाबा के दरगाह में चादरपोशी की जाएगी, वही 25 एवं 26 मई की रात बाबा के शान के शानदर कव्वाली का आयोजन किया जाएगा।

कव्वाली का शानदार मुकाबला

अशरफ नगर खैरहा में तीन दिवसीय उर्स महोत्सव में देश के कोने-कोने से नामचीन कव्वाल शिरकत करने जा रहे है, 24 मई को चादरपोशी के बाद 25 मई की रात कव्वाल वसीम शाबरी (नई दिल्ली) और कव्वाला गीता सिंह चिश्ती (नई दिल्ली) के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा। वही उर्स के तीसरे दिन 26 मई की रात कव्वाला गीता सिंह चिश्ती और कव्वाल शब्बीर शदाकत शानदार कव्वाली की पेशकश करेंगे।

उर्स को सफल बनाने की अपील

उर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के लोगो से आयोजन को सफल बनाने की अपील की है, वही मंच संचालक मो. इरशाद, अजीत शुक्ला, मो. मंसूर मास्टर, मो. इम्तियाज, मो. मुबीन अहमद, निसार अहमद, मो. इकबाल ने लोगो से आयोजन मे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।