ब्यौहारी के गोदावल वन परिक्षेत्र के कोठिया से लगे जंगल कक्ष क्रमांक 217 में गजराज
शहडोल
बाघ गया नहीं, अब जिले में हाथी ने दस्तक दे दी जिसके बाद वन विभाग ने आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया है ,और लोगों को समझाइए दी जा रही है कि वह जंगल की ओर न जाए। ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के कोठिया जंगल में फिर एक बार एक जंगली हाथी की आमद हो गई है, जिसके बाद लोगो में दहशत है। आसपास के गांव में वन विभाग ने मुनादी कर लोगों को सतर्क किया है। वन विभाग ने लोगों को बताया कि जंगल में एक हाथी देखा गया है, आप लोग जंगल की ओर न जाएं।
जानकारी के अनुसार ब्यौहारी के गोदावल वन परिक्षेत्र के कोठिया से लगे जंगल कक्ष क्रमांक 217 में एक जंगली हाथी देखा गया है। वन विभाग ने बताया की जंगल में मावेशी चरा रहे एक व्यक्ति ने इसकी जानकारी हमें दी थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी की निगरानी बनाए हुऎ हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया की एक जंगली हाथी कोठिया जंगल में विचरण कर रहा है वह अपने झुंड से भटक कर यहां पहुंचा है। हाथी की निगरानी के लिए टीम का गठन किया गया हैं जो हाथी की निगरानी बनाए हुऎ है।
हम आपको बता दे की जिले में अभी भी बाघ की दहशत बनी हुई है,शहरी क्षेत्र में आए दिन बाघ होने की सूचना लोग वन विभाग को दे रहे हैं, दो दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज के समीप बाघ के दहाड़ने की आवाज लोगों ने सुनी, और वन विभाग को इसके बारे में बताया, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची सर्चिंग ऑपरेशन किया गया,लेकिन बाघ की मौजूदगी की पुष्टि न हो सकी। अब फिर एक बार ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में जंगली हाथी पहुंच गया है ,जिससे लोगों में डर का माहौल है। बीते माह पहले इसी क्षेत्र में कई जंगली हाथियों ने फसलों को बर्बाद किया था और विचरण करते हुए हाथी ब्यौहारी वन परिक्षेत्र से चले गए थे। सोहागपुर क्षेत्र के झीरसागर में एक बाघ का मूवमेंट अभी भी बना हुआ है।
ब्यौहारी एसडीओ फॉरेस्ट रेशम सिंह धुर्वे से जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि एक जंगली हाथी का मूवमेंट कोठिया जंगल में मिला है। निगरानी के लिए टीम का गठन किया गया है, आसपास के सटे गांव में मुनादी करवाई गई है। लोगों को सतर्क किया जा रहा है।