गणतंत्रोत्सव पर कोयलांचल में शान से लहराया तिरंगा

एरिया मुख्यालय में महाप्रबंधक वी. श्रीकृष्ण ने किया ध्वजारोहण , नगर पालिका, कालरी खदानों हर कार्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लाह से मनाया गया

फोटो03

धनपुरी। सोहागपुर एरिया सहित कोयलांचल के विभिन्न यूनिटों में उपक्षेत्री प्रबंधक,खान प्रबंधक श्रमिक संगठनों श्रमवीरों की उपस्थिति में सोहागपुर एरिया कार्यालय में महाप्रबंधक बी श्रीकृष्णा ध्वजारोहण किया और अपने श्रम वीरों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम परंपरागत उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सुरक्षा- उत्पादन पर जोर

महाप्रबंधक ने कहा कि सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन के वार्षिक कोयला टारगेट पर जोर देते हुऐ । दामिनी मांइस जल्द लगेगा सीएम मशीन, सोहागपुर एरिया इस वर्ष सोहागपुर एरिया कोयला टारगेट पूरा करने में सफल होगी, वही करोड़ों के घाटे में चल रही सोहागपुर एरिया को जल्द से जल्द पाटते हुए एरिया लाभ की ओर अग्रसर है। मुख्य रूप से उपस्थित जनों में एरिया कार्मिक प्रबंधक, पत्रकार राजू अग्रवाल, लक्ष्मन सोनी, मोहम्मद सफीक, मुरलीधर त्रिपाठी,रावेन्द्र शुक्ला, राजेश चंद्र शर्मा , जीसीसी सदस्य, श्रमिक संगठन के पदाधिकारी काफी संख्या में कालरी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अमलाई ओसीएम

अमलाई ओसीएम में उपक्षेत्रीय प्रबंधक, खान प्रबंधक अल्बर्ट प्रयास से कोयला टारगेट को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने अग्रसर देखे जा रहे हैं। कोयला उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है| वार्षिक टारगेट 20 लाख टन को टारगेट पूरा करने में सफलता अर्जित करेंगे अपने श्रमवीरों को 26 जनवरी स्वतंत्रत दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सीएमडी का संदेश का वाचन किया।

राजेन्द्रा माइंस

एसईसीएल सोहागपुर एरिया राजेन्द्रा भूमिगत माइंस में गणतंत्र दिवस 76 वी वर्षगांठ को अधिकारी कर्मचारी हर्षोउल्लास के साथ बनाया गया। राजेंद्रा माइस खान प्रबंधक बलेनो बाला कृष्णा के द्वारा झंडारोहण किया गया और उपस्थित श्रमवीरों को स्वतंत्रत दिवस पर बधाई दी व सुरक्षा के साथ काम करने की सलाह दी गई|

बंगवार माइंस ध्वजारोहण

बंगवार मांइस के उप क्षेत्रीय प्रबंधक संजय सिंह , खान प्रबंधक डी आर कुर्रे अपने कार्यालय के समक्ष झंडारोहण करते हुए उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को 76 वी गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि पूर्व वर्ष पर हम कोयला वार्षिक टारगेट में सफल होंगे |इस वर्ष भी 2024-25 श्रमवीरों की मेहनत और सहयोग से कोयला टारगेट से आगे रहेग हम खदान को सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए कोयले का उत्पादन टारगेट पूरा करने में सफल होंगे।

खैरहा भूमिगत माइंस

एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत खैरहा भूमिगत माइंस खान प्रबंधक एस पी सिंह 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर माइंस कार्यालय के समक्ष झंडारोहण कर अपने श्रमवीरों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहां की खदान में सर्वप्रथम खदान पर श्रमवीरों को सुरक्षा पहली प्राथमिकता देते हुए कोयला उत्पादन पर पूरी तरह से ध्यान में रखते हुए कोयला उत्पादन में अपनी सहभागिता ईमानदारी के साथ करें हम इस वर्ष भी वार्षिक टारगेट पूरा करेंगे शुन्य( 0) दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए वार्षिक टारगेट पूर्ण करेंगे।

दामिनी भूमिगत माइंस के खान प्रबंधक राजेश खंम्परिया कार्यालय के समक्ष झंडा रोहण कर गणतंत्र दिवस की 76 वीं

वर्षगांठ पर सभी श्रम वीरों को बधाई देते हुए वार्षिक कोयला टारगेट पूर्ण करने की बात कही।

क्रेडिट सोसाइटी

धनपुरी गोल बाजार स्थित कालरी कर्मचारी कोपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी संस्था प्रमुख के द्वारा गणतंत्र दिवस 76 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को श्रमिक नेता जयदीप पाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और उपस्थित जनों को मुंह मीठा कराया गया।

आजाद चौक में झंडारोहण

जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा आजाद चौक स्थित क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा, महात्मा गांधी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर 76 वें गणत्रंत दिवस मनाया गया। सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नौशेरमा खान झंडारोहण किया अपने सेवादल साथियों के द्वारा गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सेवादल डॉक्टर हीरामणि सोनी के द्वारा राष्ट्रीय गान किया| कार्यक्रम पश्चात उपस्थित जनों मिठाई वितरण किया गया गया | कांग्रेस वरिष्ठ नेता हनुमान खंडेलवाल, राम सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा भेजे गए संदेश पत्र का वाचन किया| कांग्रेस सेवादल उपस्थित जनों में नौशेरमा खान,अनिल जयसवाल, सुनील सोनी, काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।|

Leave a Reply