समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
जंसा थाना के रामेश्वर पुलिस चौकी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय परसीपुर व सुलभ शौचालय जगापट्टी में ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने बच्चों को पानी पीने के लिए तत्काल प्रभाव से समरसेबल, स्टाटर लगाकर सराहनीय कार्य किया। विद्यालय में समरसेबल न होने से पानी की घोर किल्लत हो गई थी जिससे बच्चे व स्टाफ के लोग परेशान थे।
बताया जाता है कि विगत दिनों ताला तोड़कर चोर दो समरसेबल मशीन,दो स्टाटर,केबुल,एक गैस सिलेंडर, दो टेबलेट, खेल सामग्री, समरसेबल का सामान व एक बुफर समेत अन्य सामान चुरा ले गये थे।
विद्यालय में समरसेबल न होने से बच्चों के समक्ष पानी पीने की घोर किल्लत उत्पन्न हो गई थी।इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार यादव ने ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव व सचिव श्यामनारायण को दी। विद्यालय में बच्चों की समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान ने इस समस्या को तत्काल प्रभाव से दूर कर दिया। ग्राम प्रधान की इस पहल की विद्यालय परिवार व क्षेत्र की जनता ने काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि हम लोगों के बीच ऐसे ग्राम प्रधान को पाकर धन्य है। गांव की कोई भी समस्या सामने आती है तो उसको तत्काल प्रभाव से प्रधान जी दूर कर देते हैं। इस कार्य की क्षेत्र में काफी शरण हो रही है। ग्राम पंचायत जगापट्टी में स्थित प्राथमिक विद्यालय परसीपुर व सुलभ शौचालय जगापट्टी में समरसेबुल,स्टाटर, स्टेपलाईजर,तार, टोचन लगवाकर उत्पन्न समस्या को दूर कर दिया।