विद्या ,ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ वाग्देवी का पूजन सविधि सम्पन्न

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। विद्या ,ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ वाग्देवी का सविधि पूजन हरहुआ बैजलपट्टी स्थित राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में विधि विधान से संपन्न हुआ।
इस अवसर विद्यालय के प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह, उप प्रबंधक डॉ0 सीमा सिंह सहित सभी अध्यापक- अध्यापिका एवं छात्राएं शामिल रहे।
माँ सरस्वती पूजन के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने छात्राओं को बताया कि ज्ञान की उपासना, ज्ञान की आराधना और ज्ञान के दान को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है इसलिए ज्ञान के समान पवित्र और शुद्ध करने वाला कुछ भी नहीं है।
छात्र -छात्राओं ने विविध मंचन किया।माँ सरस्वती के रूप धारण कर ज्ञान पिपासा और जीवन मूल्यों में उसकी सार्थकता पर प्रस्तुति सराहनीय रही।घण्ट घड़ियाल के आवाज, दिव्य ज्योति के चमत्कार में ज्ञान ज्योति की जलती मिशाल दर्शकों को मन भाया तालियों से स्वागत कर पुष्पवर्षा के बीच माँ सरस्वती को नमन किया।

Leave a Reply