बिहार में भ्रष्टाचार की सरकार है : सांसद कुमार सिंह

आज गांधी जयंती मनाया गया जिसमें सांसद प्रदीप कुमार जी अपने आवास में कार्यकर्ता के साथ गांधी जयंती मनाया फूल माला लेकर गांधी जी चित्र पर फूल माला चढ़ाएं वही बीजेपी के कार्यकर्ता गांधी जी के चित्र पर फूल माला चौराया सांसद कुमार सिंह सभी कार्यकर्ता के साथ 10 मिनट का मौन धारण रखें और बिहार में भ्रष्टाचार की सरकार है जो अफसरशाही चल रहा है क्योंकि यहां पलटू राम की सरकार है इससे पहले यहां लालू जी की राज जंगलराज था वहीं सरकार दोबारा बिहार में बना है यहां घूसखोरी भ्रष्टाचारी चरम सीमा पर चढ़ते जा रहा ह और मुझे आशा है कि 2004 बिहार की जनता पलटू राम सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी यह बात है बीजेपी के सांसद प्रदीप जी ने बताया वही सांसद जी के हाथों में एवं बीजेपी कार्यकर्ता के हाथों में पोस्टर नजर आया जिसमें लिखा हुआ था गांधी जी हम शर्मिंदा हैं संविधान हिना राजनीति अभी जिंदा है और कई तरह के बातें पुस्तक से लिखा हुआ था प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में आने वाला 24 मैं बीजेपी टोटल सीट निकालेंगे

  • सतर्क कानपुर में कड़ी सुरक्षा,अफवाहों के खिलाफ नजर में सोशल मीडिया
    सुनील बाजपेईकानपुर। पाकिस्तान रूपी आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए कटिबद्ध भारत युद्ध में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब लगातार दे रहा है। वहीं बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश का अति संवेदनशील महानगर कानपुर हाल फिलहाल हाई अलर्ट पर है। यहां के रक्षा समेत सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान अब कड़ी सुरक्षा के दायरे में…
  • जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजनाओं के पंप चालकों का प्रशिक्षण सम्पन्न
    ग्रामों में निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जनपद सभागार अनुपपुर (बदरा) में हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अनूपपुर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित एकल ग्राम नल-जल योजनाओं की सुचारु क्रियान्वयन एवं ग्रामवासियों को नियमित और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंप चालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद सभागार अनुपपुर (बदरा)…
  • संदिग्ध तिब्बती नागरिक द्वारा अनाधिकृत मार्ग से इंडो-नेपाल सीमा पार का प्रयास विफल
    🛑 एस एस बी की सजगता व सतर्कता के कारण संदिग्ध तिब्बती नागरिक हिरासत में दैनिक समाज जागरण संवाददातागलगलिया (किशनगंज) । भारत – पाकिस्तान तनाव के मद्देनज़र इंडो -नेपाल सीमा के गलगलिया, डेंगूजोत आदि नाका पर एस एस बी द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही है। एस एस बी 41वीं बटालियन के जवानों द्वारा हर…
  • सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 245 गर्भवती महिलाओं की हुयी जांच
    *पांच मरीजों को किया गया जिला अस्पताल रेफर।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ पर आज शुक्रवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम में कुल 245 गर्भवती महिलाओं की जॉच की गयी। 9 गर्भवती हाईरिस्क(उच्च जोखिम)में पायी गयी। पांच गर्भवती को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हरीश चंद्र…
  • मुनिराज की सलाह, डॉक्टर्स दवा संग दें दुआ भी
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के ऑडी में मेडिकल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रवर्तक श्री 108 सहज सागर जी मुनिराज एवं निर्यापक मुनि 108 श्री नवपदमसागर जी मुनिराज से बारी-बारी से लिया मंगल आशीर्वाद तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के ऑडी में मेडिकल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने परम पूज्य आचार्य श्री प्रसन्नसागर महाराज जी के संघस्थ प्रवर्तक श्री…