ज्योतिबा फुले बोर्ड गठन पर माली समाज में खुशी का माहौल–अजय मालाकार

राजस्थान सरकार के जननायक यशस्वी, लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री अशोक गहलोत द्वारा ज्योतिबा फुले बोर्ड गठन किए जाने पर बिहार के समस्त माली समाज,बुद्धिजीवी, समाजसेवी,शिक्षाविद एवं ज्योतिबा फुले के अनुयायियों ने खुशी जाहिर कर राजस्थान सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दी है। समाजसेवी अजय मालाकार ने कहा कि माली,सैनी इत्यादि बागवान समाज के विभिन्न वर्गों के सामाजिक व शैक्षणिक स्तर में वृद्धि संभव होगी। इन वर्गों की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही उनके परंपरागत व्यवसाय को भी अधिक लाभदायक स्थिति में लाया जा सकेगा। राजस्थान सरकार द्वारा यह निर्णय ऐतिहासिक पहल है। देश के सभी राज्यों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए साथ ही साथ बिहार सरकार से भी मांग करता हूं कि ज्योतिबा फुले बोर्ड का गठन यथाशीघ्र करना चाहिए। ज्योतिबा फुले देश के लिए एक मिशाल प्रेरणादायक है। बिहार सरकार को भी ज्योतिबा फुले के नाम पर विभिन्न सरकारी योजनाओं का नामाकरण कर देश को एक नई संदेश दिया जा सके। तभी ज्योतिबा फुले का सपना साकार होगा। खुशी जाहिर करने में माली मालाकार कल्याण समिति के प्रदेश संयोजक मुन्ना मालाकार, वरीय नेता प्रेमप्रकाश मालाकार, अशोक आजाद,अजय मालाकार,अशर्फी भगत,अशोक भगत,राजेश भगत,नरेंद्र भगत, अरविंद कुमार भक्ता,अनिल भक्ता,अशोक भगत,डॉ शत्रुघन भगत,प्रशांत कुमार,सुनील भगत, मनोज दिवाकर,अशोक भगत (पूर्व मुखिया),सुधीर भगत,विनोद भक्त माली,रामबाबू भगत,राजेश कुमार,गौतम कुमार भक्त, चितरंजन भगत,अरविंद भगत (सरपंच),उमेश भगत सरदार, अमन मालाकार,उपेंद्र भगत,प्रो विनय भगत,नवल भक्त,दीपक मालाकार सहित अनेक लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।