गेंहू खरीद मे कोई लापरवाही क्षम्य नहीं : विनोद पांडेय

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक वाराणसी के निर्देश पर स्थानीय विकासखंड अंतर्गत बीपैक्स रौनाकला और चोलापुर मे खुले गेंहू क्रय केन्द्र का निरीक्षण एडीसीओ विनोद पांडेय द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान एडीसीओ तथा प्रभारी एडीओ चोलापुर संगीता वर्मा भी मौजूद रही।
रौना कला मे मौके पर केन्द्र प्रभारी चंद्र प्रकाश यादव उपस्थित मिले ।केन्द्र पर अभीतक चार किसानो से 146 कुंटल गेंहू की खरीद हुई है।
समिति को बैनर , 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटा , पावर डस्टर व 2500 बोरा उपलब्ध कराया गया है।
मौके पर पूर्णमासी यादव निवासी ग्राम रौना खुर्द तथा राजेंद्र सिंह ग्राम मुनारी के लगभग 35 कुंटल गेहू की तौल होने जा रही थी।
बीपैक्स चोलापुर मे 541 कुंटल खरीद पाई गई।केन्द्र प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि आगामी दो दिनो मे केन्द्र पर 200 कुंटल गेहू आने की उम्मीद है। निरीक्षण मे पाया गया कि क्रय केन्द्र पर अभी तक हैंडलिंग ठेकेदार द्वारा योगदान ही नही किया गया है।
एडीसीओ ने केन्द्र प्रभारी चंद्र प्रकाश यादव तथा जितेन्द्र यादव को निर्देशित किया कि खरीद मे कोई लापरवाही क्षम्य नही होगी ।केन्द्र प्रभारी प्रतिदिन क्षेत्रीय किसानो से संपर्क करके गेंहू खरीद मे गुणात्मक वृद्धि सुनिश्चित करे।

Leave a Reply