मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा जिले के पंचायत तामिया मुख्यालय की पंचायत पर 21लाख का हुआ बड़ा घोटाला

ग्राम पंचायत में आय व्यय को लेकर हुई बैठक

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत सभी निर्माण सामाजिक अंकेक्षण एवं निर्माण कार्यों के आय व्यय की बैठक का आयोजन किया गया। वैठक मनरेगा के सोशल आडिटर अशोक मरकाम, सरपंच सविता अशोक परतेती, उपसरपंच दुर्गाप्रसाद बल्लू सोनी, सचिव सुधाकर लिंगायत, वार्ड सदस्य आकाश मंडराह, साबूलाल यदुवंशी सहित समस्त पंचगण एवं ग्रामवासियों की मौजूदगी में हुई।
मनरेगा के तहत कार्यों में आंगनवाड़ी भवन, शैलपर्ण चौरापठार, भरियाढाना सीसी रोड पाटन नाला फ्लड कंट्रोल वाल सहित 20 कार्यों के बिल अप्राप्त होने की जानकारी सामाजिक अंकेक्षण के लिए आयोजित विशेष ग्राम सभा मे दी गई।

वहीं पहले हुए कार्यों में प्रस्तुत विलों को लेकर जमकर सवाल, जवाब हुए। मनरेगा के सोशल आडिट की बैठक निरस्त करने के प्रयास भी जमकर हुए मनरेगा के वीएसए अशोक मरकाम ने बताया कि बैठक में विल वाउचर को लेकर मिली सारी जानकारी कार्यवाही के लिए भेजी जाएगी, आमजन के सवाल के जवाब में सचिव सुधाकर लिंगायत ने बताया कि बिल वाउचर नहीं होने की जानकारी दी गईं। सोशल आडिट की बैठक के बाद तामिया ग्राम पंचायत में हुए पूर्व कार्यकाल के भ्रष्टाचार की कलाई खुलने लगी है। तामिया सहित धूसावानी, डोव, दौरियाखेड़ा सहित अन्य पंचायतों के यही स्थिति है। पूर्व सरपंच सचिव के कार्यकाल की बिल वाउचर नहीं होने की जानकारी सीईओ को भी भेजी है।

  • कानपुर में छात्रा के साथ दो बार बलात्कार कर भागे दबंग, शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस
    सुनील बाजपेईकानपुर। यहां महिलाओं के साथ जारी छेड़खानी और बलात्कार के क्रम में हाई स्कूल हाई स्कूल की छात्रा को भी शिकार बना लिया गया।उसके साथ दो बार रेप करने वाले दबंग अभी तक पकड़े नहीं गए हैं।प्राप्त विवरण के मुताबिक शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हाईस्कूल की छात्रा के साथ गांव के…
  • सभी देवी देवताओं को नगर भ्रमण करवाया गया समाज जागरण
    मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर।शुक्रवार चानो सदर हजारीबाग में श्री त्रिपुरारी मोहन सिंह द्वारा निर्मित शिव पार्वती मंदिर में यज्ञ के तीसरे दिन सभी देवी देवताओं का पूजन एवं अधिवास का कार्यक्रम किया गया। उसके बाद हवन का कार्यक्रम हुआ। तदोपरांत सभी देवी देवताओं का नगर भ्रमण शोभा यात्रा निकालकर किया गया।…
  • ओ.पी.एम.हायर से.स्कूल के अर्नव पर्नवार ने किया शहडोल का नाम रोशन
    बरगवां (शहडोल)।छात्र अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान योजना (PSY) चलाई है, जिसके तहत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिस कारण राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान योजना (PSY) चलाई है, जिसके तहत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर रहे हैं। बिना किसी भेदभाव…
  • एकादशमुखी श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक
    विजय तिवारीअमलाई।एकादश मुखी श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आगामी 12 अप्रैल 2025 से 14 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा : 12.04.2025, शनिवार को दिव्य कलश यात्रा (प्रातः 9 बजे से), निकाली जाएगी एवं पंचाग पूजन, देव आवाहन, जलाधिवास, प्रसाद वितरण किया जाएगा। वैशाख कृष्ण पक्ष प्रतिपदा 13.04.2025, रविवार…
  • बी पैक्स पांडेयपुर अध्यक्ष प्रिंस चौबे सहकारिता डिप्लोमा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण, बने प्रेरणा स्रोत
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर वाराणसी को एक नई पहचान मिली है। पांडेयपुर बहुउद्देशीय सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रिंस चौबे ने सहकारिता के क्षेत्र में एक विशेष उपलब्धि हासिल करते हुए उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड, लखनऊ द्वारा आयोजित सहकारी प्रबंधन डिप्लोमा परीक्षा में प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त…