दारोगा में सुरभि का रिजल्ट आने पर गांव में खुशी की लहर।

समाज जागरण
नवादा (आर्यन मोहन)
नवादा:_अर्जुन की तरह लक्ष्य को निशाना कर जब कोई परीक्षार्थी परिश्रम करता है तो फिर सफलता उसकी कदम चूमती है । एस आई का रिजल्ट मे केंदुआ की सुरभि उत्तीर्ण हुई। बताया जाता है कि नवादा सदर प्रखंड के अंतर्गत केंदुआ गांव के निवासी मनोज सिंह की पुत्री सब इंस्पेक्टर रिजल्ट लाकर परिवार वालों एवं समाज के नाम को गौरवान्वित किया है। गांव में खुशी की लहर देखी जा रही है । सुरभि के घर मे बधाई देने वाले लोंगो का तांता लगा हुआ है । सुरभि के चाचा संतोष कुमार ने मोबाइल के माध्यम से बताया कि मेरी भतीजी सुरभि कुमारी काफी मेहनती एवं लगनशील है और पढ़ने में भी काफी मेधावी है । शिक्षा दीक्षा नवादा में ही रहकर पढ़ाई की और तैयारी भी नवादा में की रिजल्ट लाकर परिवार वालों एवं समाज का नाम रोशन किया है । सही में कहा गया है जब हौसले बुलंद हो तो हर बड़ी से बड़ी मंजिल की भी आसानी से पाया जा सकता है । रास्ते में आने वाले हर बाधाओं को पार कर लेते हैं और अपना मंजिल पर दृढ़ संकल्प होकर लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं । यह वाक्य केंदुआ निवासी संतोष कुमार के भतीजी ने अपने लक्ष्य प्राप्त कर समाज के लोगों को मान सम्मान देने का कार्य किया है और परिवार वालों का भी नाम रोशन किया है। रिजल्ट आने पर परिवार वालों में खुशी देखी जा रही है । सुरभि ने कहा कि यह श्रेय माता पिता, चाचा चाची व परिवार वालों को जाता है । बधाई देने वाले में माता रीना देवी , चाची वीणा कुमारी, भाई गोपाल कुमार, अंकित, ओम शंकर , आदर्श , बहन गुड़िया कुमारी, सृष्टि कुमारी, दादा रामवृक्ष सिंह, दादी शकुंतला देवी एवं समस्त परिवार एवं समाज वालों यह रिजल्ट आने पर गांव के लोगों ने गौरवान्वित किया और शुभकामनाएं दी । उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।