मनियर शराब की दुकान में ताला तोड़ 10 लाख कैश और 20 पेटी शराब चोरों ने उड़ाया

-चोरी की बड़ी घटना -सीसीटीवी कैमरा और उसके सभी पार्ट्स भी साथ ले गए चोर -लबे सड़क स्थापित है दुकान फिर भी पुलिस को नहीं चला पता

शशिकांत ओझा, ब्यूरो चीफ, समाज जागरण

बलिया : सारण की घटना के बाद आबाकारी टीम अवैध शराब को लेकर सक्रियता दिखा रही है। पुलिस शराब तस्करी रोकने का दावा तो कर रही है पर शराब की दुकानों की चिंता शायद किसी को नहीं है। शनिवार की रात चोरों ने मनियर विदेशी मदिरा की दुकान का ताला तोड़़ 10 लाख 36 हजार रुपये नगद और लगभग 20 पेटी शराब पर हाथ साफ कर दिया है। चोर अपने साथ दुकान का सीसीटीवी कैमरा और उसके सभी यंत्र भी ले गए हैं।
अंग्रेजी शराब की दुकानों पर हाथ साफ करने का क्रम इनदिनों जारी है। शुक्रवार की रात रानीगंज दुकान का ताला तोड़ शराब चुराने के अगले दिन ही शनिवार की रात मनियर दुकान पर चोरों ने बड़ा हाथ साफ किया है। चोरों ने दुकान का ताला तोड़ 20 पेटी शराब सहित 10 लाख 36 हजार कैश पर भी हाथ साफ कर दिया। अनुज्ञापी की कमर ही चोरों ने तोड़ दिया है। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह चोरी की घटना की चर्चा पूरे बाजार में थी। थाना प्रभारी का कहना था कि चोरी की सूचना तो है कार्रवाई की भी जा रही है पर दुकान में दस लाख कैश दुकानदार की मनगढ़ंत बात लग रही है। फिर जांच जारी है।