यह नया भारत है जो विकाश की उचाईयो को छु रहा …… मंत्री आर के सिंह


बाढ़ : केंद्रीय विधुत नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज एक की दूसरी ईकाई (660 मेगावाट )का शुक्रवार को लोकार्पण किया । इस मौके पर उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा की यह नया भारत है जो विकाश की उचाईयो को छु रहा है । उन्होने कहा की बिहार की धरती से मेरा काफी लगाव है और यह स्वाभाविक भी है की मै बिहार से हूँ । भारतीय प्रशाश्निक सेवा मे मुझे बिहार कैडर मिला था । मै पटना का जिलाधिकारी कमिश्नर समेत कई विभागो की जिम्मेवारी संभाल चुका हूँ । एनटीपीसी दुनिया की सबसे बेहतरीन कंपनियो मे सुमार है । एनटीपीसी के स्टेज एक की जिम्मेवारी रशियन कंपनी को सौपी गयी थी । रशियन कंपनी की टेक्नोलोजी अलग थी ।

रशियन कंपनी विमार हो गयी लिहाजा स्टेज वन का काम ठप हो गया । पुनः दूसरी कंपनी को लाकर इसे पूरा करना मुश्किल लग रहा था । लेकिन एनटीपीसी की कर्मियों ने स्टेज वन की ईकाई एक को भी पूरा कर दिया इस यूनिट को चला कर देखा गया । जिसमे एक सौ पाँच प्रतिसत खड़ा उतरा । स्टेज एक की दूसरी एकाई लोकार्पण करते हुए हमे गर्व हो रहा है की एनटीपीसी के अभियंताओ ,अधिकारियों तथा कर्मियों ने सफलता पूर्वक पूरा कर लिया । इस यूनिट को भी एक सौ पाँच प्रतिसत पर चला कर देखा गया । इसके परिणाम उत्साह वर्धक रहे । इसके लिए उन्होने अधिकारियों और कर्मियों को धन्यवाद दिया ।

एनटीपीसी बिहार को 99 प्रतिसत बिजली आपूर्ति कर रही है । इस यूनिट के लोकार्पण से अब सात हजार एक सौ मेगावाट बिजली बिहार को मिलेगी ।भारत आज विधुत क्षेत्र मे आत्मनिर्भता की ओर कदम बढ़ा चुका है । डिमांड से दुगनी बिजली का उत्पादन हमारी सरकार ने पूरे देश को एक ग्रिड से जोड़ने के कार्य को प्राथमिकता दे रही है । इससे एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र मे बिजली की सप्लाय की जा सकेगी । केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा की भारत मे चार लाख 21 हजार यूनिट बिजली की उपलब्ध्ता है । जबकि डिमांड दो लाख है । स्थिति यह यह की एक लाख 92 हजार मेगावाट बिजली ट्रांसफर किया जा सकता है । इसे लेह लद्दाख अरुणाचल सहित देश के कोने कोने मे पहुंचाने मे हम सक्षम है । लोड सेडिंग की समस्या पर उन्होने कहा की लोड सेडिंग नहीं हो इसके लिए दो लाख करोड़ रुपए खर्च किये गए है ।

साढ़े सात लाख ट्रांसफार्मर के लिए राज्यो को पैसा दिये गए । आपको ताज्जुब होगा की लोड सेडिंग की समस्या तीन राज्यो मे है । इनमे बिहार भी शामिल है । हम चाहते है की यह समस्या भी समाप्त हो और लोगो को 24 घंटे बिजली मिले । केंद्र सरकार ने एक नियम बनाया है जिसपर राज्य सरकारो की भी सहमति ली गयी है । अनायास लोड सेडिंग करने पर बिजली वितरण कंपनियो को भी जबाब देना होगा । उन्होने कटिहार की घटना का उल्लेख करते हुए कहा की लोड सेडिंग के कारण ही यह समस्या उत्पन्न हुई थी । यदि तकनीकी समस्या के कारण लोड सेडिंग हुई है तब ठीक है । लेकिन निराधार लोड सेडिंग करने पर उपभोक्ताओ को मुआवजा लेने का अधिकार है ।

इसके लिए जनता को जागरूक होना होगा । हमारी सरकार ने साढ़े अठारह लाख गाँव और लाखो टोले मे बिजली पहुंचाई जहां बिजली पहले से उपलब्ध नहीं था । दो करोड़ नब्बे लाख घरो को हमारी सरकार ने बिजली पहुंचाया । किसी भी गाँव या टोले मे बिजली नहीं छूटे यह हमारा लक्ष्य है । इसके लिए राज्य सरकार से हमने प्रमाण पत्र लिया है । शहरो मे एक सप्ताह के भीतर तथा गाँवो मे एक माह के भीतर बिजली कनेक्सन उपभोक्ताओ को मिलनी चाहिए । विकसित देश के संबंध मे उन्होने कहा की वहाँ बिजली जाती नहीं है । हमारा मंत्रालय ने भी इस दिशा मे अग्रणी भूमिका निभाई है ।

कोरोना के बाद दुनिया का विकाश ठप पड़ गया । विकसित देशो का जीडीपी तेजी से गिरा । लेकिन भारत का जीडीपी ग्रोथ साढ़े सात प्रतिसत है । दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है । पावर के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते है ,चाहे उधयोग हो ,अस्पताल हो ,कार्यालय हो बिजली की प्राथमिकता को नकारा नहीं जा सकता है । पिछले साल इसी समय आंकड़े को देखे तो देश मे एक लाख 80 हजार मेगावाट बिजली की डिमांड था। आज इस साल इसी समय सबा दो लाख मेगावाट बिजली का डिमांड है । जो लगभग 45 हजार से 50 हजार के बीच डिमांड बढ़ा है । उन्होने कहा की बिहार के विकाश के लिए बिजली की कोई कमी नहीं होगी ।

यह भारत 2012-13 का भारत नहीं है । पूरे दुनिया मे कई मामलो मे नया भारत अग्रणी है ।ऊर्जा मंत्री ने स्टेज वन की एकाई वन और टू के कार्य को सफलता पूर्वक पूरा करने वाले अधिकारियों और क्रमचरियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा की देश को आप पर गर्व है । इस दौरान एनटीपीसी के अधिकारी गुरदीप ने कहा की माननीय ऊर्जा मंत्री हमलोगो के प्रेरणा स्रोत है । कठिन परिस्थितियो मे भी इनहोने मेरा मार्गदर्शन किया हौसला बढ़ाया उसी का फल है की आज स्टेज वन की दूसरी इकाई को भी हमने सफलता पूर्वक पूरा कर लिया ।

हम वादा करते है की तीसरी यूनिट की कार्य को भी हम सफलता पूर्वक पूरा कर पूरा प्लांट राष्ट्र को समर्पित कर देंगे । वहीं इसके पूर्व एनटीपीसी द्वारा ऊर्जा मंत्री आर के सिंह विधायक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ज्ञानु साउल और प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया । समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ज्ञानु ने कहा की माननीय पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी ने बाढ़ सुपर थर्मल पावर परियोजना का शिलान्यास छह मार्च 1999 को किया था । माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार के अथक प्रयास से यह परियोजना बाढ़ मे आया । उस वक्त बहुत सारी समस्याओ से हमलोगो को जूझना पड़ा । लेकिन हमलोगो ने हार नहीं मानी आपसी विचार विमर्श से सारी समस्याओ का हल किया । इसी का प्रतिफल है की आज बाढ़ को ऊर्जा के क्षेत्र मे इतनी बाद परियोजना मिली।


कार्यक्रम मे नहीं शामिल हुए मंत्री और सांसद
एनटीपीसी द्वारा स्टेज वन की दूसरी एकाई के लोकार्पण को लेकर शुक्रवार को आयोजित समारोह मे बिहार सरकार ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ,मोकामा विधायक नीलम देवी तथा एमएलसी नीरज कुमार ,कार्तिक कुमार तथा विधान परिषद नवल कुमार यादव आमंत्रण के वावजूद भी शामिल नहीं हुए । समारोह मे शामिल आम लोग भी इनके नहीं आने से आश्चर्य चकित थे । असल मे जदयू और आरजेडी ने लोकार्पण समारोह से दूरी बनाकर अपने राजनीति मतभेद का पलड़ा विकाश पर भारी कर दिया । इसको लेकर लोगो मे चर्चाओ का बाजार गरम रहा । इससे बिहार की सियासी तापमान फिर बढ़ गया है ।