इस बार सरस्वती पूजा को लेकर असमंजस की स्थिति

– समाज जागरण मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर ।

हजारीबाग और आसपास के क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा को लेकर असमंजस की स्थिति है। हमने कई शिक्षण संस्थानों के प्रधानों से बात करने की कोशिश की तो पता चला कि कोई 2 फरवरी को सरस्वती पूजा मनाएंगे तो कोई 3 फरवरी को । झारखंड सरकार की माने तो सरस्वती पूजा की छुट्टी 3 फरवरी को घोषित की है । ऐसे में सरस्वती पूजा 3 फरवरी को ही मान्य होगा। बाकी अपनी मर्जी जो जब चाहे आस्था का पर्व सरस्वती पूजा मना सकते हैं । हमने पूरे जिले में शिक्षण संस्थाओं के प्रधानों से बात की तो पता चला अधिकांश स्कूल वाले 3 फरवरी को ही सरस्वती पूजा मनाएंगे कैलेंडर को माने तो ठाकुर प्रसाद पंचांग 3 फरवरी को सरस्वती पूजा का तिथि तय किया है ।

Leave a Reply