हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हाॅस्पिटल में दीपावली की छुट्टियों से पूर्व बांटी गई खुशियाँ

दीपोत्सव का पर्व दीपावली खुशियों को साझा करने का त्यौहार है – डाॅ प्रवीण श्रीनिवास

मनोज कुमार
ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण हजारीबाग

हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हाॅस्पिटल में दिन बुधवार की संध्या दीपावली की छुट्टियों से पूर्व धूमधाम एवं सादगी के साथ दीपावली मनाया गया। इस अवसर मिट्टी का दीया जलाकर एवं एक दूजे को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया। इस अवसर मुख्य रूप से सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास, प्राचार्य डॉ. के. श्रीकृष्ण एवं उप प्राचार्य डाॅ अंकूर भार्गव सहित कई लोग उपस्थित रहे। इस दौरान सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने काॅलेज एवं होस्पिटल के सभी कर्मियों को मिठाई का पैकेट देकर दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ सभी के जीवन में सुख-समृद्धि, स्फूर्ति एवं ऊर्जा प्रदान करने की कामना की। विद्युतीय लाइट एवं आकर्षक सजावट की जगमगाहट की रौशनी से पूरा परिसर रौशन हुआ। मुख्य एवं प्रवेश द्वार समेत कई जगहों पर आकर्षक रंगोली एवं दीप जलाया गया। दीपोत्सव का संदेश भी लोगों के बीच साझा गया। मौके पर सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने दीपावली की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि दीपोत्सव का पर्व दीपावली खुशियों को साझा करने का त्यौहार है। हर सक्षम संस्थान एवं व्यक्ति को अपने आसपड़ोस में जरूरतमंदों को अपनी खुशियों में अवश्य शामिल करना चाहिए। खुशी बांटने से ही हम सभी की जीवन में खुशहाली बढती है। उन्होंने कहा कि दिवाली के दिन भगवान राम 14 वर्षों का वनवास समाप्त करके अयोध्या वापस आए थे उन्हीं के आने की खुशी में अयोध्या वासियों ने घी के दिए जलाएं, तभी से दिया जलाने की परंपरा शुरू हुई। यह दिवाली आप सभी की घरों में सुख समृद्धि एवं सफलता लेकर आए।

Leave a Reply