उमरिया। जिले का पाली क्षेत्र लगातार औद्योगिक नगरी के नाम से विख्यात है इसके साथ ही साथ पाली में माँ बिरासिनी नी भी विराजमान है जिसकी वजह से यहां धार्मिक नगर के भी नाम से इसे जाना जाता है साथ ही साथ चारों तरफ क्षेत्र के कोने-कोने में माता और शिव प्रतिमा विराजमान है और उनके मंदिर बने हुए हैं। सट्टे का कारोबार अनैतिक कार्य किया जा रहा है और यहां पुलिस भी आंख बंद करके अनजान बनी हुई है। उमरिया जिले के पाली क्षेत्र अंतर्गत नगर के दुर्गा मंदिर के समीप एक पान और गुटका की दुकान के साथ सुरक्षित घर से सट्टे की पर्चियां खुलेआम काटी जा रही है जहां सुबह से सट्टा खेलने वालों की लाइन लग जाती है। चर्चा में व्याप्त है कि पाली क्षेत्र में लंबे समय से सट्टे का कारोबार शहर से गांव तक फैला हैं जिनकी गिरफ्त में कालरी व पॉवर प्लांट के कामगार क्षेत्र के नव युवक सहित कई महिलाए शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि जिले की संवेदनशील पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू द्वारा जिले में अपराध ग्राफ को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है किंतु सट्टा रूपी अपराध पर लगाम नहीं लग रहा जो कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। पुलिस यह दवा जरूर करती है कि हमारे यहां ऐसा कोई कार्य नहीं होता है लेकिन सिर्फ यह कागजों तक सीमित है क्योंकि पुलिस अपने ऑफिस से बाहर निकलने तक की जद्दोजहद नहीं करती है। सारी जानकारी होने के बाद भी यहां कोई कार्यवाही नहीं कर रही है ऐसे में देखने वाली बातें है कि क्या इसी प्रकार से यह अनैतिक खेल चलता रहेगा या प्रशासन इस पर कार्यवाही भी करेगा।