भीषण आग में दो दुधारू समेत तीन पशु झुलसे

विद्युत तारों से गिरी चिंगारी ने मचाई तबाही


सुशील कुमार ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण इटावा

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम मंगूपुर में करीब साढ़े तीन बजे ग्रामीणों में उस समय हाहाकार मच गया,जब गांव से गुजरे विद्युत तारों में स्पार्किंग से गिरी चिंगारी ने उग्र रूप धारण कर भूसा और गोबर के उपलो से भरे दो बिट्ठा आग में धू-धूकर जल उठे। आग उगलती भीषण गर्मी के साथ गांव में लगी भीषण आग देख कर ग्रामीणों में चीख पुकार के बीच हाहाकार मच गया और ग्रामीण जब तक पास के तालाब से इंजन पम्प सैट लगाकर आग पर काबू पाते इस बीच भूसा और उपलों के बिठा के पास बंधी एक लाख रुपए से अधिक कीमती दो दुधारू भैंस एक पीडिया आग में झुलस कर बुरी तरह घायल हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची फायर विग्रेट मशीन ने ग्रामीणों के सहयोग से दहकती आग पर काबू पाया।
फायर कर्मी सर्वेंद यादव ने बताया विद्युत तारों से गिरी चिंगारी से गांव में लगी भीषण आग में गुलाब सिंह का करीब 22 कुंतल भूसा भरा एक कूप जल गया साथ में एक दुधारू भैंस एक पीडिया झुलस कर घायल हुई हैं,जबकि पड़ोस में रखा साहिल का उपलों का एक कूप जल गया साथ में यहीं बंधी साहिल की एक दुधारू भैंस आग में झुलस कर घायल हो गई है। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है।