21 लीटर देशी महुआ शराब साथ तीन कारोबारी धराया

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि दिनारा रोहतास

रोहतास जिले के दिनारा थाने की पुलिस ने देशी महुआ शराब के साथ तीन कारोबारी को धर दबोचा। नटवार थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के रामगढ़ टोला से भीम चौधरी की पत्नी पार्वती देवी,रामधनी चौधरी की पत्नी कुंती देवी एवं रामबड़ी चौधरी के पुत्र सत्येंद्र चौधरी को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों कारोबारियों के पास से कुल मिलाकर 21 लीटर देशी महुआ शराब पुलिस ने बरामद कर लिया। गिरफ्तार तीनों कारोबारियों के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।