पंचायतो के मुखिया एवं उपमुखिया लोगो का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू

फ़ोटो:-तीन दिवसीय प्रशिक्षण का उदघाटन करते बीडीओ व मुखिया गण

वारिसलीगंज (नवादा) (अभय कुमार रंजन):-वारिसलीगंज व काशीचक प्रखंड के पंचायतो की मुखिया एवं उपमुखिया की संयुक्त गैर आवासीय प्रशिक्षण बुधवार की ई किसान भवन के सभागार में शुरू हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने किया। इस दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत निर्वाचित विभिन्न प्रतिनिधियो का कार्य, कर्तव्य एवं विकास योजनाओं के चयन के तौर तरीकों को विस्तार से बतलाया गया। कार्यक्रम में वारिसलीगंज एवं काशीचक प्रखंड के अधिकांश पंचायतो की मुखिया उपस्थित हुए। पंचायतीराज विभाग नवादा से आये प्रशिक्षक ने कहा कि पंचायत के विकास योजनाओं का चयन जनहित की प्राथमिकता के मद्देनजर किया जाना है। इस दौरान वार्ड, पंचायत समिति तथा मुखिया के कार्य सीमा पर विस्तार से चर्चा किया गया। कहा गया कि योजनाओं का चयन ग्राम सभा की वैठक में प्रस्तावित कर करना है। जबकि योजनाओं के चयन में किसान हितों को ध्यान में रख कर चयन करना है। कार्यक्रम में अपसढ़ मुखिया राजकुमार सिंह, कुटरी मुखिया कुमार अभिनव आनंद, चकवाय मुखिया मृत्युंजय कुमार, मोहिउद्दीनपुर मुखिया प्रभु प्रसाद समेत वारिसलीगंज एवं काशीचक प्रखंड के अधिकांश पंचायतो के मुखिया एवं उपमुख्यमंत्री लोग मौजूद होकर प्रशिक्षण का लाभ लिया।