समाज जागरण दीपक कुमार
पलामू:छत्तरपुर प्रखंड सभागार मे पंचायती राज विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकार्ता दल का प्रखंड स्तरीकरण तीन दिवसीए प्रतिक्षण प्रखंड सभागार में की गई।जिसका शुभारंभ सामूहिक रूप दीप प्रज्ज्वलित कर प्रखंड विकास अधिकारी अशीष कुमार साहू छतरपुर बीपीओ मोतिलाल शर्मा मास्टर ट्रेनर पूनम सिंह अरुण कुमार पांडे मुखिया ट्रेनर नरेश पासवान अमरेश ठाकुर बीपीएआरओ सतीश कुमार दुबे मुखिया हरेन्द्र सिंह, पंचायत सचिव रोजगार सेवक पंचायत सहायक संघ अध्यक्ष प्रखंड सह अनुमंडल छतरपुर रवि शंकर यादव के द्वारा किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार साहू ने बताया की ग्राम पंचायत के विकास मे छोटे छोटे पहलु पर ध्यान केंद्रित करने पंचायत का विकाश मे तेज गतिविधिया अति और जब एक गाँव विकसित करता है पंचायत की विकास होती इसीतरह प्रखंड का विकास होता है। मास्टर ट्रेनर के द्वारा सभी पांचयत के सहज़कर्ता दल की टोली बनाकर पंचायत के अच्छाई और बुराई के बारे मे जानकारी भी ली। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी पंचायत के सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, वार्ड सदस्य CLF कंप्यूटर ऑपरेटर अजीत कुमार आकाश कुमार मुखिया पूरन यादव उमेश यादव रवींद्र राम एवं सहजकर्ता दल उपस्थित हुए