सबकी योजना सबका विकास के तहत जीपीएफटी सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
कुचाई प्रखंड सभागार में शुक्रवार को सबकी योजना सबका विकास के तहत पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में पंचायत के वार्ड सदस्य,जलसहिया,जेएसएलपीएस पंचायत सचिव रोजगार सेवक एवं ग्राम प्रधान शामिल हैं।प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन ने कहा कि आप लोग अपने-अपने पंचायत में वैसे योजनाओं का चयन करें। प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पंचायत व वार्ड में जाकर योजनाएं लेंगे। वहीं प्रखंड पंचायती राज समन्वयक पंकज कुंभकार ने कहा कि आप सभी लोग वैसी योजनाओं का चयन करें।जिसमें गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका गांव का निर्माण हो सके। मास्टर ट्रेनर अमरजीत सिंह एवं विकास सोय ने पंचायत के विकास व उनकी भूमिका एवं ग्रामसभा की शक्तियां के बारे में जीपीएफटी के सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन सॉल्यूशन रिसोर्स मैनेजर अखिलेश दुबे 15वीं वित्त आयोग के कोर्डिनेटर पंकज कुंभकार मनरेगा लेखापाल कमल रजक बुधू लायाय विकास गोप आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply