टिकारी में गरज के साथ घंटों हुआ मूसलाधार बारिश:- रामाश्रय कुमार


दैनिक समाज जागरण
विश्वनाथ आनंद
टेकारी (गया बिहार):- गया जिला के टिकारी में घंटों गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुआ है l इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता रामाश्रय कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि टेकारी एवं इर्द-गिर्द के ग्रामीण क्षेत्रों में गरज के साथ घंटो मूसलाधार बारिश हुआ है l जिससे किसानों में खुशी देखा जा रहा है l उन्होंने आगे कहा कि घंटों बारिश होने से खेतों में पानी का जमाव होना, किसानों में उम्मीद जगने लगी है l जिसका परिणाम है कि किसान अपने -अपने खेतों में धान के पौधे लगाने के लिए सुबह से ही कुदाल ट्रैक्टर लेकर खेतों की जुताई में लगे हैं l वही मूसलाधार घंटों बारिश होने से नाली के पानी का बहाव सड़कों पर होने लगा है l कई स्थानों पर बारिश का पानी का जमाव होने से गड्ढे तालाब में तब्दील हो चुका है l जिससे सड़कों पर यात्रियों को दो पहिया वाहन एवं पैदल चलना जान को जोखिम में डालने के बराबर है l श्री कुमार ने आगे कहा कि टेकारी के अंचल कार्यालय सहित कई स्थानों में बरसात का पानी का निकास नहीं होने से तालाब जैसा दृश्य दिखने लगा है l उन्होंने आगे कहा कि नगर पंचायत समय रहते नाली का सफाई कराती तो बरसात का पहली बारिश का खामियाजा टिकारी वासियों को झेलना नहीं पड़ता l उन्होंने आगे कहा कि नाली का पानी का जमाव सड़कों पर होने से सड़ांध बदबू फैलने लगा है l श्री कुमार ने आगे कहा कि नाली का सफाई कराने के नाम पर सरकार लाखों रुपया प्रति वर्ष पानी की तरह बहा रहा है l इसके बावजूद भी नाली का सफाई नहीं होना एवं नाली का पानी सड़कों पर बहना नगर पंचायत के कार्यशैली पर सवालिया निशान जरूर खड़ा करता है l श्री कुमार ने आगे कहा कि नाली के इर्द-गिर्द नगर पंचायत के माध्यम से ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव नहीं किया गया है l जिसके कारण विषैले जीवाणु की संख्या में वृद्धि हुई है l वही मच्छरो के प्रकोप से टिकारी वासी काफी परेशान हैं l श्री कुमार ने टिकारी के कार्यपालक पदाधिकारी व स्थानीय प्रशासन से अभिलंब नाली का साफ सफाई करने एवं गंदगी के अंबारो को हटाने तथा टेकारी के सभी वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर कि छिड़काव कराने की मांग किया है l अब देखना है कि श्री कुमार की मांगों पर स्थानीय प्रशासन एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी क्या करवाई कर पाते हैं यह तो आने वाला वक्त बताएगा l लेकिन बरसात की पहली बारिश के पूर्व नाली का साफ -सफाई नहीं होना एवं नाली का पानी का जमाव सड़कों पर होना कहीं से भी उचित नहीं कहा जा सकता l मीडिया कर्मी ने समस्या की जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत से जानने का प्रयास किया परंतु समाचार लिखे जाने तक मुलाकात नहीं हो सका l