बिना काम हुए सरकारी धन बंदरबाट का लगाया आरोप
सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण
करमा/ सोनभद्र। विकास खण्ड करमा के ग्राम पंचायत टिकुरिया के सदस्यों ने प्रधान व सेकेट्री की मिली भगत से सरकारी धन का बंदरबांट का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय विकास खंड के टिकुरिया ग्रामसभा में प्रधान व ग्रामपंचायत अधिकारी की मिलीभगत से जो कार्य हुए ही नहीं उसका भी पेमेंट करा लिया गया है उक्त मामला आज पहुचा बीडीओ दरबार पहुंच गया है। ग्राम पंचायत सदस्य टिकुरिया रामाज्ञा व वरिष्ठ नागरिक राजेंद्र कुमार नें खंड विकास अधिकारी को बुधवार को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है प्रार्थना पत्र में प्रधान व सेकेट्री पर आरोप है कि कई काम लंबित है जिसका भुगतान करा लिया गया है लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं दिख रहा है अपने सम्बन्धी को फर्जी पेमेंट कराया गया है इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी सुरेश मौर्या नें बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।