तिरंगा यात्रा लेकर चले काशी पैदल यात्रा

समाज जागरण अभिषेक तिवारी अमेठी

अमृत मह़ोत्सव के महा पर्व पर हरघर तिरंगा घरघर तिरंगा के हीरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संत श्री कुलकर्णीजी महाराज जिन्होंने अपनी पूरी बार्षिक पेंशन से गरीबों के लिए शुद्ध पानी पीने का नल तथा टाइलेट की ब्यवस्था करने हेतु अमेठी जिले में काफी लोगों की मदद करके सुविधा प्रदान की है। तथा उन्हीं की प्रेरणा से अमेठी जिला मिशन कार्यकारिणी के अध्यक्ष माननीय अजय त्रिपाठी जी ने शौर्य संकल्प के साथ आज दिनांक 06/08/2022 को सुबह दस बजे ग्रामसभा बस्तीदेवी से मऊ गौरीगंज तक जगह जगह राष्ट्र भक्तों ने माला फूल पहनाकर स्वागत किया तथा शुभकामनाएं दीं।जिला अमेठी से प्रतापगढ़, जंघई, होते हुए बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर धाम तक पहुंचने के लिए सुबह शाम प्रतिदिन40/कि0मी0 के हिसाब से चलकर शुभ रक्षाबंधन के दिन 11/08/2022/को पहुंचकर गंगा स्नान कर गंगा जल से बाबा काशी विश्वनाथ जी का अभिषेक करने का संकल्प लिया है। सभी राष्ट्र भक्तों से अनुरोध है कि प्रतिदिन के सुबह-शाम के पड़ाव जहां भी हो उस नगर के महानभाव इनकी देशभक्ति के जुनून को माला फूल से स्वागत तथा भोजन पानी की सुविधा की चिंता जरूर करने की कृपा प्रदान करें। प्रभु हरहर बं बं भोले बाबा काशी नाथ जी से प्रार्थना है कि भाईजी की संकल्प यात्रा की मनोकामना पूर्ण होने का प्रयास निर्विघ्न सम्पन्न करने हेतु साहस व महारक्षा प्रदान करने की क‌ॄपा करें। धन्यवाद सादर प्रणाम वन्देमातरम जयश्रीराम हरहर महादेव। जिला अमेठी के ऐसे राष्ट्र भक्त परिवार को बारंबार सादर प्रणाम। रामरतन जायसवाल जिलामंत्री अमेठी विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रांत आदि लोग मौजूद रहे।