सुप्रीम कंपनी द्वारा ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से जाँच करवाने पर व्यापारियों ने फुंका सुप्रीम कंपनी का पुतला

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 49 बरौला मे सुप्रीम कंपनी के द्वारा दुकान पर छापा मारने और दुकानदार को पुलिस स्टेशन मे ले जाकर 6 घंटे तक बिठाए रखने को लेकर व्यापारियों मे भारी आक्रोश है। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के द्वारा नोएडा सेक्टर 49 मे दोपहर 2 बजे सुप्रीम कंपनी का पुतला फुंककर इसका विरोध जताया गया। इसके साथ ही नोएडा पुलिस को भी ट्वीटर के माध्यम से ज्ञापन दिया ।

उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा है कि कंपनी के लोग असली माल को नक़ली बनाने पर तुले l कम्पनी के वक़ील ने व्यापारी से माँगे तीन लाख रुपये l व्यापार मंडल के प्रयास से माफ़ी माँगने को मजबूर हुआ वक़ील l व्यापारियों से आह्वान किया है कि अगर किसी भी दुकान पर यदि किसी भी प्रकार की कोई जाँच होती है तो कृपया हौसले से उसका सामना करें l और सभी दुकानदारों से अनुरोध करता हूँ कि कोई भी नक़ली माल न बेचें l

सोशल मिडिया ‘एक्स’ के माध्यम से नोएडा पुलिस को दिए गए ज्ञापन को संज्ञान मे लेते हुए नोएडा पुलिस के डीसीपी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि किसी भी प्रकार से किसी को डरने की जरूरत नही है। किसी भी प्रकार से कोई भी वअवैध कार्यवाही नही होने दिया जायेगा। दोषी वकील व कंपनी के खिलाफ केस दर्ज की जायेगी।