सोलर पम्पों के संचालन एवं रख-रखाव हेतु कृषकों के प्रशिक्षण का किया आयोजन

दैनिक समाज जागरण

मुस्कान खान

जनपद बिजनौर

बिजनौर। कृषि निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम० कुसुम) योजना अंतर्गत स्थापित कराये गये सोलर पम्पों के संचालन एवं रख-रखाव हेतु कृषकों को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए संस्थाओं के इंजीनियर / तकनीशियन के माध्यम प्रशिक्षण आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये गये है जिसके अनुपालन में आज दिनांक 16 अक्टूबर दिन बुधवार को कृषि भवन के सभागार में सोलर पम्प स्थापित करने वाली संस्थाओं के तकनीशियनों के माध्यम से कृषकों को प्रशिक्षण दिलाया गया। प्रशिक्षण में मनोज रावत जिला कृषि रक्षा अधिकारी बिजनौर, आदित्यवीर विषय गन्तु विशेषज्ञ, सुरेन्द्र मौर्य तकनीशियन, प्रीमियर इनजीं/ इकोजन प्रा0 लि0, राहुल कुमार तकनीशियन प्रकाशगोल्ड इंडस्टीज, भानुप्रताप तकनीशियन शक्ति पम्प इण्डिया, अभिषेक शर्मा तकनीशियन, के 0 एस0 बी0 प्रा0लि0 एवं जनपद के दूर-दराज ग्रामों से आये लगभग 125 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सर्वप्रथम सुरेन्द्र मौर्य तकनीशियन द्वारा प्रशिक्षण में आये कृषकों को सोलर पम्प के संचालन के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करायी गयी। साथ ही यदि किसी भी प्रकार की भविष्य में कोई समस्या आती है तो समस्या के समधान के लिए मेरे मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर (9838258468) समस्या का समाधान किया जायेगा। इसी प्रकार अन्य कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा भी अपने मोबाइल नम्बर कृषकों को उपलब्ध कराये गये तथा राहुल कुमार (7000107960), भानुप्रताप (9756220246), अभिषेक शर्मा (98207982) है।

जनपद में पी०एन० कुसुम योजना अन्तर्गत कुल 2546 सोलर पम्प कृषकों के यहां स्थापित कराये गये है (वर्ष 2015-16 में 123 सोलर पम्प, वर्ष 2016-17 में 120 सोलर पम्प वर्ष 2017-18 में 92 सोलर पम्प, वर्ष 2018-19 में 362 सोलर पम्प, वर्ष 2019-20 में 231 सोलर पम्प वर्ष 2020-21 में 138 सोलर पर वर्ष 2022-23 में 900 सोलर पम्प एवं पर्ष 2023-24 में 576 सोलर पम्प) आवंटित किए जा चुके है। उपकृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने बताया कि इस वर्ष 2024-25 में कृषि निदेशालय द्वारा 1300 सोलर पम्प स्थापित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष अब तक 368 कृषकों द्वारा ऑन लाइन बुकिंग की जा चुकी है। वर्ष 2015-16 से वर्ष 2022-23 तक स्थापित सोलर पम्पों से 35 लाख यूनिट से अधिक बिजली की बचत हुई है।