नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्रांगण तथा काली गांव में एनसीसी यूनिट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया

मुरारी झा

मानव के बढ़ते कदम एक तरफ तरक्की के नए आयामों के साथ जीवन को सुविधा युक्त बना रहे हैं तो दूसरी ओर संसाधनों का अविवेकपूर्ण उपयोग तथा अंधाधुंध दोहन मानव के अस्तित्व पर ही खतरा बनता जा रहा है ऐसे में आवश्यक है कि हम विकास की सतत प्रक्रिया के साथ संसाधनों का बौद्धिक उपयोग कर एक साथ कई समस्याओं पर नियंत्रण करने की कोशिश करें इस प्रकार हम आने वाली पीढ़ियों तक एक स्वस्थ पर्यावरण को संप्रेषित कर सकते हैं यह कहना था नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ ऋषि कुमार राय का।

पुनः महाविद्यालय परिसर में भी वृक्षारोपण कर प्रधानाचार्य डॉ ऋषि कुमार राय ने बच्चों को आशिर्वचन दिए।इस कार्यक्रम का शुभारंभ 5 जून को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण विषय के दिवस के अवसर पर 8 बिहार बटालियन एनसीसी यूनिट के कमांडिंग अफसर कर्नल अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई थी

नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्रांगण तथा काली गांव में यहां की एनसीसी यूनिट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया ।

पर्यावरण सप्ताह के रूप में महाविद्यालय की एनसीसी इकाई ने कर्नल सिंह की इस प्रयास को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है, जिसमें वह समाज के प्रत्येक समस्या से बच्चों को जोड़ने और संवेदनात्मक संबंध स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। आज इस कार्यक्रम का आयोजन का पॉचवाँ दिन था जिसमें कैडेट्स को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ने कहा कि संसाधनों के कुशलता पूर्वक उपयोग एवं सुरक्षा के साथ एक स्वस्थ सामाजिक आर्थिक एवं सांस्कृतिक कल का साक्षी बना जा सकता है इसी उद्देश्य से अभियान की शुरुआत की गई है।

इसमें आज छोटा सा प्रयास है ताकि हम अपने बच्चों में बेहतर कल के सपने डाल सके बड़ी संख्या में कैडेट्स प्रधानाचार्य एवं गांव के लोग उपस्थित रहे।