आदिवासी, ओबीसी , एस सी छात्रों को 4 साल से नहीं मिली छात्रवृति,छात्र पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर, डीएमई, नर्सिंग काउंसिल, व मंत्रालय में सौंपा ज्ञापन

दैनिक समाज जागरण
भोपाल। दिनांक 10-2-2025 को एन. एस.ओ.छात्र संगठन द्वारा भोपाल में रैली व आंदोलन कर मंत्रालय, डीएमई व नर्सिंग काउंसिल भोपाल में ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के अध्यक्ष गोपाल पाराशर ने बताया कि नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टूडेट्स को विगत 4 वर्षों से स्कॉलरशिप नहीं मिली है इस कारण स्टूडेंट्स पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। संगठन द्वारा पूर्व में कई बार मुख्यमंत्री जी, नर्सिंग काउंसिल व डीएमई में कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन स्कॉलरशिप की समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया। इसलिए संगठन द्वारा आज सैकड़ों स्टूडेट्स के साथ पहले नर्सिंग काउंसिल भोपाल में ज्ञापन दिया गया और स्कॉलरशिप दिलवाने व जी एन एम एवं ए एन एम 2022- 23 सत्र के स्टूडेंट्स की परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग की, इसके बाद 4 किलोमीटर पैदल चलकर रैली के रूप में डीएमई व मंत्रालय पहुंचकर स्कॉलरशिप देने व मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर में स्थाई अधिकारियों व कर्मचारियों के 90 प्रतिशत पद रिक्त है इन रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की मांग की गई जिससे स्टूडेट्स के एनरोलमेंट परीक्षा रिजल्ट आदि कार्य समय पर हो सके साथ ही मेडिकल यूनिवर्सिटी में नर्सिंग व पैरामेडिकल क्षेत्र के व्यक्तियों की अधिकारी पोस्ट पर नियुक्ति करने,2025- 26 सत्र की मान्यता व संबद्धता का कार्य समय पर पूर्ण करवाने जैसी स्टूडेंट्स हित की सभी मांगो पर जल्द एवं उचित कार्यवाही करने की मांग की गई। अधिकारियों द्वारा आगामी 7 दिनों में स्कॉलरशिप, परीक्षा तिथि सहित अन्य मांगो का निराकरण करने का ठोस आश्वासन दिया है। संगठन द्वारा जनरल वर्ग के ई डब्ल्यू आरक्षण के दायरे में आने वाले स्टूडेंट्स को भी स्कॉलरशिप प्रदान करने की मांग भी लगातार की जा रही है है, इस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए जिससे गरीबी के अभाव में किसी भी स्टूडेंट को पढ़ाई ना छोड़नी पड़े।
अगर संगठन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन की छात्रहित की सभी मांगो पर जल्द एवं उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो संगठन द्वारा फिर से भोपाल में सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर जंतर मंतर दिल्ली पर धरना प्रदर्शन किए जायेंगे। ज्ञापन सौंपते समय , सुभाष कुशवाहा, पिंटू कुमार देवव्रत सचिन, अशोक, नीलम , पूनम, पूजा, काजल सहित 3 सैकड़ा से ज्यादा स्टूडेट्स मौजूद रहे।

Leave a Reply