दैनिक समाज जागरण विजेंद्र सिंह रजपुरा
रजपुरा । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रजपुरा ब्लाक के अंतर्गत गांव दीपपुर डांडा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ ग्राम प्रधान शांति देवी ने फीता काटकर किया। तिरंगा यात्रा में मोटरसाइकिल पर तिरंगे बांधकर और हाथों में तिरंगा लेकर डीजे के साथ चल रहे थे। प्राथमिक विद्यालय दीपपुर डांडा के छात्र-छात्राएं तिरंगा यात्रा में शामिल रहे। तिरंगा यात्रा गांव दीपपुर डांडा के प्राथमिक विद्यालय से शुभारंभ होकर, जूनियर हाई स्कूल दीपपुर डांडा , चामुंडा मंदिर, सलामतपुर उर्फ करकोरी, आदि जगह होकर निकाली गई।
इस मौके पर ग्राम प्रधान शांति देवी,सचिन मीना देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम कुशवाहा, जानकी प्रसाद कुशवाहा, संजीव कुमार, मोहर सिंह कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा, प्राथमिक विद्यालय दीपपुर डांडा का समस्त स्टाफ, आदि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से टी पॉइंट चौकी पुलिस तैनात रही।