कार्यवाही न होने पर न्यायलय के शरण मे जाएंगे कार्यकारिणी समिति के सदस्य।
कार्यवाही न होने पर सभी लोग
त्याग पत्र देने को तैयार।
कार्यकारिणी समिति ने अधिकार हनन होने की बात कही ।
दैनिक समाज जागरण
निशांत तिवारी
जिला संवाददाता चतरा
चतरा(झारखंड)22 सितम्बर 2023:- जिले के हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा पंचायत के मुखिया रेनू देवी पर उनके ही कार्यकारिणी समिति के सदस्यो ने तानाशाही का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया। आवेदन के माध्यम से बताया की चुनाव मे जीत हासिल करने के बाद लगभग सोलह माह बीतने के बाद भी अभी तक मात्र एक बार ही कार्यकारिणी की बैठक की गयी है।उन्होंने ने बताया की दूसरी बार जब कार्यकारिणी की बैठक मे सभी वार्ड सदस्यो और उपमुखिया को बुलाने के उपरांत रजिस्टर मे हुई गलती और रजिस्टर बदलने के नाम पर नये रजिस्टर पर कुछ स्थान को छोड़ कर सभी का हस्ताक्षर ले लिया और उसी का नाजायज फायदा उठा कर अपने मन मुताबिक योजना को कार्यकारिणी रजिस्टर मे अंकित करके योजना शुरु किया जा रहा है जिसका ज्वलंत उदाहरण है(१) जनार्दन प्रसाद के खेत मे पुलिया निर्माण (२)ठाकुरबाडी जमीन मे पुलिया निर्माण(३)उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला पाण्डेयपुरा मे चारदिवारी का निर्माण (४)उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय स्टालीनगर मे चारदिवारी का निर्माण।उपमुखिया समेत बारहो वार्ड सदस्यो के द्वारा इस आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त ,उपविकास आयुक्त ,मानवाधिकार आयोग , जिला पंचायत राज पदाधिकारी,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ साथ मीडिया को भी दी गयी है ताकि जल्द से जल्द कार्यवाही हो सके । आवेदन मे उपमुखिया समेत बारहो वार्ड सदस्यों के हस्ताक्षर अंकित है जो आवेदन की सत्यता को दर्शाता है।उन्होंने ये भी कहाकी जब भी कार्यकारिणी समिति के बैठक की बात की जाती है तो जवाब मे ये बोल कर टाल दिया जाता है की अगले माह तक बैठक किया जायेगा। सभी वार्ड सदस्यो ने ये भी कहा है की उक्त बातो को ध्यान मे रखते हुए अगर कार्यवाही नही की जाएगी तो न्यायलय के शरण मे जाने की बात कही है।