नाजायज तमंचा व कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता/अरुण पांडेय (गुरुजी)
दैनिक समाज जागरण

घोरावल/ सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घोरावल कोतवाली पुलिस द्वारा थाना घोरावल एवं थाना शाहगंज में बिगत दिवस ताबड़तोड़ सब मर्सिबल पंप, स्टार्टर एवं मोनोब्लॉक पंप चोरी की घटनाओं पर्दाफाश किया गया। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे ने सोमवार को घोरावल कोतवाली में चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि शाहगंज एवं घोरावल कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांव में समरसेबल मोनोब्लॉक स्टार्टर की चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घोरावल कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सोमवार को समरसेबल, स्टार्टर, मोनोब्लॉक के चोरों के गैंग का खुलासा किया गया। मुकदमा अपराध संख्या 165/ 2024 धारा 303,2 बीएनएस, मुकदमा अपराध संख्या 3/25 धारा 303, 2 बीएनएस, मुकदमा अपराध संख्या 8/2025 303, दो बीएनएस, मुकदमा अपराध संख्या 10/2025 धारा 303/2, बीएनएस थाना घोरावल जनपद सोनभद्र से संबंधित चोरी का माल बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को नाजायज तमंचा 315 बोर एवं कारतूस के साथ जमगाई तिराहे के पास से सुबह 5:05 पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो अदद समरसेबल, स्टार्टर दो अदद, मोनोब्लॉक एक अदद चोरी के माल के बिक्री का पैसा ₹3000 नगद, तमंचा 315 बोर दो अदद, कारतूस चार अदद 315 बोर, एक आदत अपाचे मोटरसाइकिल एक एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम का खुलासा करते हुए बताया गया कि राहुल पुत्र स्वर्गीय राम लखन निवासी ग्राम जडेरूआ थाना करमा जनपद सोनभद्र एवं प्रमोद बैगा पुत्र मोहर लाल निवासी ग्राम दुगोलिया थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र अभियुक्तों के विरुद्ध अपराधीक इतिहास का हवाला देते हुए बताया गया कि राहुल पुत्र राम लखन निवासी जडेरूआ थाना करमा के विरुद्ध रावर्टसगंज में तीन तथा थाना करमा ने कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज है ।बरामद करने वाली टीम का खुलासा करते हुए बताया गया कि बरामद की टीम में निरीक्षक कमलेश पाल प्रभारी निरीक्षक थाना घोरावल, उप निरीक्षक त्रिभुवन राय थाना घोरावल, उप निरीक्षक अशोक सिंह थाना घोरावल, हैड कांस्टेबल नागेंद्र यादव, कॉन्स्टेबल विजेंद्र गौड़ टीम में सम्मिलित रहे।

Leave a Reply