लीची की गुठली खाने के दौरान गला में फंसने से ढाई साल के बच्चे की मौत

दार्जिलिंग: समाज जागरण:
लीची खाने के दौरान गला में लीची की गुठली फंसने से ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। यह घटना राजगंज ब्लॉक के माझियाली ग्राम पंचायत अंतर्गत बंधुनगर डांगापाड़ा की है। मृत बच्चे का नाम शमीम अख्तर है। इस घटना से इलाके में मातम छा गया है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार राजगंज के डांगापाड़ा के निवासी अल्ताबुल रहमान के दो बच्चे घर के लीची पेड़ के नीचे खेल रहे थे। उस समय उनके माता-पिता घर पर थे। दो भाई एक पेड़ के नीचे खेल रहे थे तभी उनके सामने पेड़ से एक लीची गिरी। छोटा भाई शमीम उस लीची की गुठली सहित खाने की कोशिश की और लीची की गुठली गले में फंस गई।

घटना के बाद परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के पिता अल्ताबुल रहमान ने कहा कि मैं घर में सो रहा था। मैंने बाहर चिल्लाने की आवाज सुनी और आया तो देखा कि छोटे लड़के के गले में लीची की गुठली फंसा हुआ है। मैं तुरंत लड़के को अस्पताल ले गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।