दुर्घटना में पिता की दर्दनाक से दो बच्चे हुए अनाथ, मृतक के पिता का पहले इंतकाल हो चुका है

▪️ हृदय विदारक घटना से गांव में मातम पसरा

अयोध्या।
ठाकुर दीन का पुरवा परुआ निवासी डीसीएम चालक रविकांत मिश्रा की मौत के बाद अब उनके बच्चे भी उन्हीं की तरह अनाथ हो गए हैं। बचपन में रविकांत के सिर से भी उनके मां-बाप का साया उठ गया था। चालक की मौत के परिवार में कोहराम मचा है। हृदय विदारक घटना से गांव में मातम का माहौल है।


रविकांत पिछले कई साल से ट्रक और डीसीएम चला रहे थे। दो साल से शहर के चांदपुर हरबंस स्थित लिम्का फैक्ट्री की डीसीएम चलाते थे। मंगलवार की भोर में रविकांत की मौत की सूचना मिली तो उनकी पत्नी ममता और बच्चों अर्णव( 9) व आरो (11) का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रिश्तेदारों ने बड़ी मुश्किल से संभाला।
ग्रामीणों ने बताया कि रविकांत तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और परिवार लेकर अलग रहते थे। रविकांत के घर ताला बंद होने से उनके चाचा रमाशंकर के घर शोक संवेदना व्यक्त करने लोग पहुंच रहे थे।
उनकी चाची शोभा देवी घटना के संबंध में पूछने पर रो पड़तीं। उन्होंने बताया कि माता-पिता की मौत के बाद बचपन से ही उन्होंने रविकांत की देखभाल और पालन- पोषण किया था।