दो दिवसीय विराट संतमत संत्सगजोकीहाट प्रखंड के मोंगरा घाट परमान नदी के किनारे 2 मार्च से, तैयारी पूरी: मोहनलाल यादव

हरिद्वार से आ रहे हैं स्वामी व्यासानंद जी महाराज, संत्सग में पहुंचेंगे दो लाख सत्संग प्रेमी

मोहन बाबू की धर्मपत्नी स्मृति शेष पंखा देवी की पुण्य स्मृति हो रहा है इस ज्ञान यज्ञ का आयोजन

जोकीहाट/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

जिले के जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बागनगर पंचायत वार्ड नंबर 04 मोंगरा घाट परमान नदी के किनारे आगामी 02 व 03 मार्च को दो दिवसीय विराट संतमत संत्सग का भव्य आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। अररिया , पुर्णिया, किशनगंज सहित पूरे
पूर्णियां कोसी प्रमंडल एवम पड़ोसी देश नेपाल से दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। सत्संग समिति के संयोजक मोहनलाल यादव ने बताया कि

संतमत सत्संग के विद्वान और ओजस्वी प्रवचनकर्ता स्वामी व्यासानंद जी महाराज को सुनने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचेंगे।
संयोजक श्री मोहन बाबू ने बताया कि सत्संग स्थल पर बड़े बड़े तोरणद्वार, बिजली, पानी, स्वास्थ की उत्तम व्यवस्था सत्संग समिति के सदस्यों व बागनगर के युवाओं द्वारा की गई है। व्यासानंद जी महाराज सहित एक दर्जन उच्च कोटि के विद्वान हरिद्वार सहित कुप्पाघाट व स्थानीय साधु संत पहुंच रहे हैं।साधु संतों के आगमन को लेकर संतमत संत्सग प्रेमियों के बीच काफ़ी उत्साह का वातावरण है। आगत सभी संत्सग प्रेमियों के लिए भंडारा का उत्तम व्यवस्था की गई है। संतमत से जुड़े लोगों का मानना है कि हरिद्वार के स्वामी व्यासानंद जी महाराज के अमूल्य प्रवचन को सुनकर हजारों लोग सही रास्ते पर अग्रसर हो रहे हैं। संयोजक मोहनलाल यादव सहित सत्संग समिति ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि इस पवित्र अवसर पर उपस्थित होकर दो दिवसीय अधिवेशन को सफल बनाने में सहयोग करें। समाजसेवी मोहनलाल यादव की पत्नी
स्वर्गीय पंखा देवी की पुण्य स्मृति में इस साधुओं व सत्संग प्रेमियों का समागम हो रहा है। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पंखा देवी की इच्छा थी कि वे अपने जीवनकाल में विराट सत्संग करवाएंगी लेकिन उनका असामयिक निधन हो गया। उनके निधन के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए यह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है।
इस पवित्र धार्मिक अनुष्ठान के संचालन में उपसंयोजक सुनील यादव, अध्यक्ष भूपनारायण यादव, रामानंद यादव, कलानंद यादव, खगेंद्र यादव, हरि मंडल, परमानंद यादव, अनिरूद्ध, सुबोध यादव, सुरेश प्रसाद सिंह, जगदीश पोद्दार, डॉ चंद्रानंद यादव सहित युवाओं की टीम तैयारी में जुटे हैं।