वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर दो दिवसीय शिविर आयोजित

फोटो वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर शिविर में मौजूद रहे बी एल ओ

अररिया ।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधान सभा के पोलिंग बूथों पर वोट देने वाले मतदाता की सूची प्रकाशित की जाएगी जिसको देखकर आप ये सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची में है कि नहीं!अगर है तो उसमे कोई गलती तो नही है.इसमें अगर कोई गलती है और सुधार की जरूरत है तो अपने अपने बूथ के बी एल ओ से संपर्क कर उसमे सुधार करवा सकते हैं,ताकि आगे चलकर आपको कोई दिक्कत न हो.गलती अगर है तो उसमे सुधार के लिए एक फॉर्म दिया जाता है। साथ जो नए वोटर बनना चाहते हैं तो उसके लिए फॉर्म देकर भराया जाता है।इसी को लेकर दो दिवसीय शिविर का आयोजन सभी बूथों पर की जा रही है.जो दो दिनों यानी शनिवार और रविवार तक किया जाएगा.इसी को लेकर नगर परिषद के वार्ड नंबर 18 ,19 और 20 के लिए शिविर का आयोजन आजाद एकेडमी स्कूल में किया गया,जिसमे बूथ नंबर 205 ,206 ,207 और 208 के वोटर लिस्ट में सुधार और नए नाम जोड़ने को लेकर शिविर लगाया गया जिसमे बी एल ओ जुलकार,मुमताज, निशात आदि के अलावा पर्यवेक्षक के रूप में उदय कुमार भी मौजूद रहे ।मौके पर वार्ड नंबर 19 के पूर्व वार्ड पार्षद लबली नवाब ने शिविर में लोगों को सहयोग करने के लिए मौजूद रहे .राजद महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद लबली नवाब ने बताया की वार्ड नंबर उन्नीस में कुल 25 नए वोटर का नाम जुड़वाया है.विदित हो की इस महत्वपूर्ण शिविर में वार्ड नंबर अठारह ,ऊनीस और बीस के वार्ड पार्षद खुद से मौजूद नहीं थे जिससे लोगों में इनके प्रति आक्रोश देखा गया।