सड़क दुघर्टना: कार और ईंट से लेदी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में कार सवार 2 लोगों की मौत, 6 लोग घायल,

अजमल हसन दैनिक समाज जागरण बिजनौर अफजलगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग धामपुर रोड सेंट मेरी स्कूल समीप एक तेज रफ्तार कार और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर पलट गई जिससे ईंटे सड़क पर बिखर गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया।जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह सवेरे यूके 07बीके9648 हुंडई वरना सफेद रंग कार में सवार नरेश पुत्र मूला सिंह उम्र 48,वेदपाल सिंह पुत्र कोमल सिंह उम्र 45,कार चालक गुलफाम पुत्र महबूब अहमद उम्र 32,राजेन्द्र सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी वीरूवाला नजीबाबाद अन्य लोगों निवासी काशीरामपुर भागूवाला थाना मंडावली सभी लोग चैती मेला काशीपुर जा रहे थे। उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 74 धामपुर रोड स्थित सेंट मैरी स्कूल समीप पहुंची तो आगे चल रही ईंट से लेदी ट्रैक्टर- ट्राली से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार के परखच्चे उड़ गए हादसे में कार सवार एक व्यक्ति मौके पर ही मौत हो गई ।ओर ईंट से लेदी ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पर पलट जाने से ईंट भारी टैक्टर ट्राली पर सवार मो दानिश पुत्र शाक़िर उम्र 28,तालिब पुत्र बाबू उम्र 27,जाकिर पुत्र शाक़िर उम्र 36, टैक्टर चालक जाबिर पुत्र शाक़िर उम्र 23 निवासी गांव पायतीकला थाना डिडौली जनपद अमरोहा के गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों को राहगीरों और पुलिस ने 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां कार में सवार राजेन्द्र पुत्र श्याम सिंह निवासी वीरूवाला नजीबाबाद थाना मंडावली की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वेदपाल सिंह पुत्र कोमल उम्र 48 वर्षीय ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही हाइवे से ट्रैक्टर ट्राली को क्रेन की मदद से हटाकर ट्रैफिक सुचारु कराया गया ओर पुलिस ने टैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया ।उधर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।